Shani Nakshatra Gochar 2023: शतभिषा नक्षत्र में शनि करने वाले हैं प्रवेश, इन राशियों को रहना होगा सावधान

Shani Nakshatra Gochar 2023: 15 मार्च को शनिदेव शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु है. इस नक्षत्र में शनि की स्थिति अनुकूल मानी रही है लेकिन फिर भी कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जिन्हें इसके नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि शतभिषा नक्षत्र में शनि के प्रवेश से किन राशियों को सावधान रहना होगा.

Advertisement
शतभिषा नक्षत्र में शनि का गोचर शतभिषा नक्षत्र में शनि का गोचर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

Shani Nakshatra Gochar 2023: शनिदेव 15 मार्च को शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे. जिसका समय सुबह 11 बजकर 40 मिनट होगा. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कुल 27 नक्षत्र होते हैं. माना जाता है कि शतभिषा नक्षत्र बेहद खास नक्षत्र है. दरअसल, शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु है. शनिदेव 17 अक्टूबर तक शतभिषा नक्षत्र में रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. इस नक्षत्र में शनि की स्थिति अनुकूल मानी रही है लेकिन फिर भी कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जिन्हें इसके नकारात्मक प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि शतभिषा नक्षत्र में शनि के गोचर से किन राशियों को सावधान रहना होगा.

Advertisement

1. वृषभ

शनिदेव वृषभ राशि के दशम भाव में स्थित होंगे. इस समय नौकरीपेशा लोगों को स्थानांतरण का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी में बड़े बदलाव का सामना करना पड़ सकता है. इस समय बिजनेस में काफी सारे मौके मिलेंगे लेकिन कहीं न कहीं आपसे चूक हो सकती है. इस गोचरीय अवस्था में वृषभ राशि वालों को हर कदम सावधानी से उठाना होगा. इस समय कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ छोटी मोटी टकरार का सामना करना पड़ सकता है.

2. कर्क

इस समय कड़ी मेहनत के बावजूद भी आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. कुछ लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. कार्यस्थल थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस में निवेश करने वाले जातकों को इस समय काफी सावधान रहना होगा. साथ ही कर्क राशि के लोगों की इस समय साढ़ेसाती चल रही है. जिसकी वजह से सेहत में काफी गिरावट आ सकती है. 

Advertisement

3. कन्या

इस समय नौकरीपेशा लोगों पर कार्य का काफी दबाव रहेगा. जिससे मानसिक तनाव हो सकता है. नौकरी में स्थानांतरण का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग बिजनेस से जुड़े हुए हैं, उन्हें भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जिससे बिजनेस सबसे ज्यादा प्रभावित होगा. दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव आ सकते हैं. परिवार के साथ मनमुटाव हो सकते हैं. 

4. वृश्चिक

शतभिषा नक्षत्र में शनि की उपस्थिति से करियर में उतार चढ़ाव आ सकता है. नौकरी में बदलाव हो सकता है. वहीं, इस समय वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए भी शनिदेव का नक्षत्र परिवर्तन अच्छा साबित नहीं होगा. आर्थिक मोर्चों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. 

5. कुंभ 

इस समय कुंभ राशि पर दूसरे चरण की साढ़ेसाती चल रही है. ऐसे में नौकरीपेशा जातकों को महसूस हो सकता है कि उनके ऊपर काम दबाव बढ़ गया है. इस अवधि में संभव है कि आपको अपने वरिष्ठों एवं सहकर्मियों का सहयोग भी न मिले. जो लोग खुद की कंपनी चला रहे हैं, उन्हें कोई नया निवेश करते समय सतर्क रहने की सलाह दी जाती है. जो लोग साझेदारी में बिज़नेस चला रहे हैं, उनके संबंध बिजनेस पार्टनर के साथ ख़राब हो सकते हैं.

Advertisement

6. मीन

मीन राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है. मीन राशि वालों पर कार्यभार भी बढ़ाया जा सकता है. जो लोग नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें इस अवधि में निवेश से सावधान रहना होगा क्योंकि ये समय उनके लिए अनुकूल नहीं है. बिजनेस में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement