Monthly Rashifal May 2024: मई के महीने में इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, बिजनेस में पाएंगे तरक्की

Monthly Rashifal May 2024: साल 2024 का पांचवा महीना मई शुरू हो गया है. ग्रहों-नक्षत्रों की चाल के अनुसार, साल 2024 का पांचवां महीना सभी राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आइए जानते हैं आपकी राशि के लिए मई का महीना कैसा रहने वाला है.

Advertisement
मई का मासिक राशिफल 2024 मई का मासिक राशिफल 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

मई 2024 मासिक राशिफल (Monthly Rashifal May 2024): साल 2024 का मई महीना शुरू हो गया है. मई के इस महीने की शुरुआत वरुथिनी एकादशी और अक्षय तृतीया से होने वाली है, जिसके कारण ये महीना बेहद शुभ रहेगा. साथ ही, इस माह में कई बड़े ग्रह भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. आइए जानते हैं कि मई के महीने में किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों को सावधान रहना होगा.

Advertisement

1. मेष का मई महीने का राशिफल (Aries May 2024 Rashifal)

मेष राशि वालों के लिए ये महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है. करियर और नौकरी में ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें, सफलता मिलेगी. व्यापार में गलत फैसले न लें, नुकसान हो सकता है. उधार से दूरी बनाएं. सेहत अच्छी रहेगी. 

2. वृषभ का मई महीने का राशिफल (Taurus May 2024 Rashifal)

वृषभ राशि वालों के लिए मई का महीना बड़ा ही उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में स्थिति में सुधार होगा. खर्च कंट्रोल में आएंगे. अपने अंदर अंहकार न आने दें. करियर के लिहाज से ये महीना वृषभ वालों के लिए अच्छा है.   

3. मिथुन का मई महीने का राशिफल (Gemini May 2024 Rashifal)

मिथुन राशि वालों के मई के महीने में सभी रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. भाग्य का साथ आपको प्राप्त होगा. किसी भी कार्य को जल्दबाजी में करने से बचना होगा. अपने स्वभाव में गंभीरता लाने की आवश्यकता है. घर-परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. 

Advertisement

4. कर्क का मई महीने का राशिफल (Cancer May 2024 Rashifal)

कर्क राशि वालों के लिए मई का ये महीना उन्नति के द्वार खोलेगा. सभी कार्यों में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें. खर्चों को कंट्रोल में रखें. बड़ा फैसला घर परिवार वालों से विचार विमर्श करने के बाद ही लें. रोजगार बढ़ेगा.  
 
5. सिंह का मई महीने का राशिफल (Leo May 2024 Rashifal)

सिंह राशि वालों के लिए मई का महीना महत्वपूर्ण रहने वाला है. सभी काम समय पर पूरे करें. किसी काम को न टालें. आलस्य की वजह से किसी जगह धन फंस भी सकता है धन हानि भी हो सकती है. सरकार से जुड़े कार्यों में लाभ होगा. घर वालों के साथ अच्छा समय बिताएं. 

6. कन्या का मई महीने का राशिफल (Virgo May 2024 Rashifal)

कन्या राशि वालों के लिए ये वैशाख का महीना बहुत शुभ है. भाग्य का साथ मिलेगा. धन संबंधी परेशानियां भी समाप्त हो जाएंगी. घर परिवार वालों से किसी बात पर अनबन न करें, शांत रहिए. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.  

7. तुला का मई महीने का राशिफल (Libra May 2024 Rashifal)

तुला राशि वालों के लिए मई का महीना मान-सम्मान को बढ़ाने वाला होगा. कार्यक्षेत्र में स्थिति मजबूत होगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. यात्रा से भी लाभ के योग बन रहे हैं. 

Advertisement

8. वृश्चिक का मई महीने का राशिफल (Scorpio May 2024 Rashifal)

वृश्चिक वाले मई के महीने में कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं लेकिन, 15 मई के बाद. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे. डटकर मेहनत करें. लाभ ही लाभ होगा. घर-परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं.  

9. धनु का मई महीने का राशिफल ( Sagittarius May 2024 Rashifal)

धनु वालों के लिए मई का महीना खुशियां लेकर आएगा. करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. घर-परिवार की परेशानियां दूर होंगी. सेहत संबंधी परेशानियों से राहत मिलेगी. ये महीना बहुत अनुकूल है. एक्टिव होकर सभी कार्य करें. 

10. मकर का मई महीने का राशिफल (Capricorn May 2024 Rashifal)

मकर राशि वालों के लिए मई का महीना कार्यक्षेत्र में स्थिति और मजबूत करने वाला है. 15 मई के बाद किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करें, सफलता मिलेगी. सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी 

11. कुंभ का मई महीने का राशिफल (Aquarius May 2024 Rashifal)

कुंभ राशि वालों के मई के महीने में सरकार से संबंधित कार्य पूरे होंगे. भावनाओं में बहकर कोई फैसला न लें. परिवारवालों का सपोर्ट प्राप्त होगा. किसी कार्य को अधूरा न छोड़ें. प्रॉपर्टी से संबंधित कोई फैसला 15 मई के बाद लें. 

12. मीन का मई महीने का राशिफल (Pisces May 2024 Rashifal)

Advertisement

मीन राशि वालों के मई का महीना बहुत महत्वपूर्ण है. रुके हुए कार्य शुरू कर सकते हैं. योजना बनाकर कार्य करें, सफलता मिलेगी. आलस्य से दूरी बनाएं और मन में कोई नकारात्मक विचार न लाएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement