Ruchak Rajyog 2026: मंगल बनाएंगे रूचक महापुरुष राजयोग, 3 राशियों को खूब मिलेगा धन लाभ

Ruchak Rajyog 2026: रूचक राजयोग वैदिक ज्योतिष में एक विशेष योग है, जो मंगल ग्रह के शुभ गोचर से बनता है. मंगल ग्रह को साहस, शक्ति, ऊर्जा, पराक्रम और निर्णय क्षमता का कारक माना जाता है.

Advertisement
1 जनवरी 2026 को बुधादित्य, मंगलादित्य और शुक्रादित्य योग भी रहने वाला है. (Photo: Pexels) 1 जनवरी 2026 को बुधादित्य, मंगलादित्य और शुक्रादित्य योग भी रहने वाला है. (Photo: Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

Ruchak Rajyog 2026: वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को साहस, शक्ति, पराक्रम, ऊर्जा और संघर्षों को पार करने वाला ग्रह माना जाता है. मंगल का प्रभाव व्यक्ति के जीवन में उत्साह, निर्णय क्षमता और सफलता लाने वाला होता है. यह ग्रह लगभग 45 दिनों में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करता है और हर गोचर के समय कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव डालता है. वर्तमान में मंगल ग्रह धनु राशि में संचरण कर रहे हैं और 16 जनवरी 2026 को यह अपनी उच्च राशि मकर में प्रवेश करेंगे. इसी गोचर के कारण रुचक महापुरुष राजयोग 2026 का निर्माण होगा. इस महापुरुष राजयोग के बनने से कुछ राशियों का गोल्डन टाइम शुरू होगा, साथ ही मंगल की खास कृपा भी इन राशियों पर रहेगा.

Advertisement

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए यह राजयोग दशम भाव यानी करियर और प्रतिष्ठा के क्षेत्र में लाभदायक रहेगा. इस समय आप नई जिम्मेदारियां, प्रमोशन और कार्यक्षेत्र में बड़े अवसर पा सकते हैं. आपकी मेहनत का फल जल्दी मिलेगा और बॉस या वरिष्ठों का सहयोग भी मिलेगा. व्यक्तिगत जीवन में भी साहस और आत्मविश्वास बढ़ेगा. इससे आपको करियर में तरक्की, समाज में सम्मान और पहचान , जोखिम लेने में सफलता मिलेगी.

तुला राशि

तुला राशि के लिए राजयोग चतुर्थ भाव यानी घर, परिवार और मानसिक संतुलन पर लाभकारी रहेगा. घर के वातावरण में खुशहाली आएगी और परिवार के सदस्यों के साथ संबंध मजबूत होंगे. संपत्ति, निवेश या घर से जुड़े किसी भी निर्णय में मंगल की कृपा आपको लाभ दिलाएगी. घर में सुख-शांति और सहयोग बना रहेगा. संपत्ति और निवेश में सफलता मिलेगी. मानसिक शांति और आत्मविश्वास बढ़ेगा.

Advertisement

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए यह राजयोग इनकम और लाभ भाव पर बना है. इस दौरान आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. व्यापारियों और पेशेवरों के लिए यह समय नए प्रोजेक्ट और सौदों के लिए उपयुक्त है. आप जो भी निवेश या योजनाएं करेंगे, उनका लाभ जल्दी प्राप्त होगा. आपको आय और लाभ में वृद्धि होगी. वित्तीय निर्णयों में सफलता मिलेगी. नए प्रोजेक्ट और सौदों में सफलता मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement