Mangal Budh Guru Gochar 2026: दिसंबर के महीने में एक बड़ा ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. दरअसल, इस महीने की 5, 6 और 7 तारीख को ग्रहों का बैक-टू-बैक राशि परिवर्तन होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, 5 दिसंबर को गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में गोचर करेंगे. फिर 6 दिसंबर को बुध वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 7 दिसंबर को मंगल का धनु राशि में प्रवेश होगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि तीन दिन में तीन बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन 4 राशि के जातकों को भाग्यशाली बना सकता है.
मेष- दिसंबर में लगातार हो रहे ये राशि परिवर्तन मेष राशि के अच्छे दिन आने का इशारा दे रहे हैं. आपकी आय बढ़ेगी. नौकरी-व्यापार से जुड़े प्रयास सफल होंगे. आत्मविश्वास बढ़ने करियर में बड़ा लाभ मिलेगा. लंबे समय से रोजगार ढूंढ रहे लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. अविवाहित लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकता है. स्वास्थ्य में सुधार आएगा.
कन्या- कन्या राशि वालों को प्रॉपर्टी के मामलों में फायदा मिल सकता है. पेशेवर जीवन में आपकी बड़ी प्रशंसा होगी. साथ ही, आपके सिर से कर्जों का भार कम होगा. कहीं से आर्थिक मदद मिलने की संभावना है. आपका लगभग हर प्रयास सफल होगा. आपका कोई पुराना कनेक्शन या संबंध आपके बड़े काम आ सकता है. आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल होने से मानसिक शांति मिलेगी.
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए यह दुर्लभ संयोग बहुत उत्तम माना जा रहा है. कारोबार में किसी बड़ी डील से लाभ मिलने की संभावना है. नया काम शुरू करने के लिए समय अच्छा रहेगा. अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों को सीनियर्स का सहयोग मिलेगा. पत्नी के साथ रोमांटिक पलों का आनंद लेंगे. घर में खुशियों का संचार होगा.
धनु- ग्रहों की ऐसी स्थिति आपके लंबे समय से अटके हुए कार्यों में गति लेकर आएगी. कहीं से फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है. करियर में तरक्की और उन्नति नए अवसर बढ़ेंगे. व्यवसाय करने वालों के लिए स्थितियां बेहतर हो सकती हैं. मीडिया, लेखन, संचार या किसी क्रिएटिव फील्ड में कार्य करने वालों को बहुत लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य में भी राहत मिलेगी और पुरानी परेशानियां कम होंगी.
aajtak.in