Hunuman Jayanti 2025 Date: हनुमान जयंती पर कल इस विधि से करें बजरंगबली की पूजा, नोट कर लें शुभ मुहूर्त

Hunuman Jayanti 2025: इस साल हनुमान जन्मोत्वस 12 अप्रैल दिन शनिवार को मनाया जाएगा. यह त्योहार हर साल चैत्र पूर्णिमा पर ही मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में 03:21 बजे शुरू होगी और 13 अप्रैल को सुबह 05:51 बजे समाप्त होगी.

Advertisement
Lord Hanuman (Photo/Meta AI) Lord Hanuman (Photo/Meta AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

Hunuman Jayanti 2025: इस वर्ष हनुमान जयंती का पर्व 12 अप्रैल यानी कल मनाया जाएगा. देशभर में हिंदू धर्म के लोग इस त्योहार को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि रामभक्त हनुमान कलियुग में भी जीवित हैं. उनके नाम मात्रा से हर प्रकार के संकट, भय दूर हो जाता है. मंदिरों के बाहर हनुमान भक्त लंबी कतारों में दर्शन के लिए खड़े रहते हैं. आइए जानते है इस बार हनुमान जयंती की तिथि और शुभ मुहूर्त क्या रहने वाले हैं.

Advertisement

हनुमान जयंती का महत्व
हनुमान जी को भगवान श्री राम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है. उनकी मदद से श्रीराम रावण का वध कर माता सीता को वापस अयोध्या लेकर आए थे. भगवान के प्रति उनकी अटूट भक्ति और अपार शक्ति के लिए जाने वाले हनुमान साहस, निस्वार्थ सेवा और भक्ति के प्रतीक हैं. उनकी पूजा करने से जीवन की सारी बाधाएं दूर होती हैं और नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा मिलती है.

हनुमान जयंती 2025 की तिथि और शुभ मुहूर्त  
इस साल हनुमान जन्मोत्वस 12 अप्रैल दिन शनिवार को मनाया जाएगा. यह त्योहार हर साल चैत्र पूर्णिमा पर ही मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में 03:21 बजे शुरू होगी और 13 अप्रैल को सुबह 05:51 बजे समाप्त होगी.

हनुमान जयंती पर पूजा का पहला शुभ मुहूर्त 12 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 34 मिनट से सुबह 9 बजकर 12 मिनट तक है. इसके बाद दूसरा शुभ मुहूर्त शाम को 6 बजकर 46 मिनट से लेकर रात 8. 8 मिनट तक रहेगा.

Advertisement

हनुमान जयंती की पूजन विधि
हनुमान जयंती का दिन बहुत पवित्र माना जाता है. इस दिन ब्राह्म मुहूर्त में उठें. स्नान करें. साफ-सुथरे कपड़े पहनकर पूजा करें. इसके बाद आप हनुमान जी को उनका प्रिय भोग लगाएं. उनको बूंदी के लड्डू, मीठा पान, गुड़, केले का भोग जरूर लगाएं. कई भक्त इस अवसर पर उपवास भी रखते हैं. इस दिन जो कोई व्यक्ति सच्चे मन से संकल्प लेकर हनुमान चालीसा या सुंदर कांड का पाठ करता है, उसकी हर मनोकामना स्वयं हनुमान जी पूरा करते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement