Hariyali Amavasya 2022 Date: सावन महीने की हरियाली अमावस्या कल, राशि अनुसार लगाएं ये पौधे, होगा लाभ ही लाभ

Hariyali Amavasya 28 July 2022: हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार कुण्डली के दोष दूर हो सकते हैं. अमावस्या पर पितरों के लिए श्राद्ध और तर्पण भी करना चाहिए. इस दिन शिव जी और पार्वती जी की पूजा करें.

Advertisement
(Hariyali Amavasya) : हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार पौधरोपण (Hariyali Amavasya) : हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार पौधरोपण

रोशन जायसवाल

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

28 जुलाई को सावन महीने की अमावस्या है. ये प्रकृति का आभार मानने का और प्रकृति के लिए कुछ अच्छा करने का दिन है. इसे हरियाली अमावस्या कहते हैं. इस तिथि पर अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा. इस कारण हरियाली अमावस्या का महत्व और अधिक बढ़ गया है.

वाराणसी के ज्योतिषाचार्य पं० दीपक मालवीय ने बताया कि अमावस्या पर पूजा-पाठ के साथ ही पौधारोपण भी जरूर करना चाहिए. अगर पौधे राशि अनुसार लगाएंगे तो हरियाली बढ़ेगी और कुण्डली के दोष दूर हो सकते हैं. अमावस्या पर पितरों के लिए श्राद्ध और तर्पण भी करना चाहिए. इस दिन शिव जी और पार्वती जी की पूजा करें. घर में तुलसी का पौधा लगाएं. गुरुवार और अमावस्या के योग में भगवान विष्णु का अभिषेक भी करें क्योंकि गुरुवार के अधिपति देवता विष्णु जी ही हैं. इस दिन गुरु ग्रह के लिए भी चने की दाल और बेसन के लड्डू का दान करें. 

Advertisement

हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार पौधारोपण-

मेष: इस राशि के लोगों को मंगल ग्रह की पूजा करनी चाहिए. किसी मंदिर में खेर का पौधा लगाएं.

वृषभ: इस राशि का स्वामी शुक्र है. इन लोगों को शिवलिंग पर दूध चढ़ाना चाहिए और गूलर का पौधा लगाना चाहिए. 

मिथुन: इस राशि के लोग किसी सार्वजनिक जगह पर अपामार्ग का पौधा लगाएँ. इन लोगों को बुध ग्रह के लिए मूंग का दान करना चाहिए.

कर्क: इन लोगों को चन्द्र की पूजा करनी चाहिए और पलाश के पेड़ का पौधा लगाना चाहिए. 

सिंहः सिंह राशि का स्वामी सूर्य है. इन लोगों को सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और सूरजमुखी के पौधे लगाना चाहिए.

कन्याः इन लोगों को किसी मंदिर में अपामार्ग का पौधा लगाना चाहिए. ये लोग बुध ग्रह के लिए गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं.

Advertisement

तुला: इस राशि के लोग गूलर का पौधा लगाएँ और शुक्र ग्रह के लिए दूध का दान करें. 

वृश्चिक: इन लोगों को मंगल ग्रह के लिए शिवलिंग पर लाल गुलाल और लाल फूल चढ़ाना चाहिए. ये लोग खेर का पौधा लगाएँ.

धनु और मीनः इन राशियों के स्वामी गुरु हैं. इन लोगों को आम और पीपल का पौधा लगाना चाहिए. जरूरतमंद लोगों को आम का दान करें.

मकर और कुंभ: मकर कुंभ राशि का स्वामी शनि है और इन लोगों को जामुन का पौधा लगाना चाहिए. शनि के लिए तेल का दान करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement