Education Horoscope 2022: नए साल में पढ़ाई-परीक्षाओं के मामले में किन राशि के छात्र रहेंगे लकी? कौन होंगे निराश

Education Horoscope 2022: नए साल 2022 के आगमन की तैयारी है. सभी की तरह छात्रों को भी आने वाले साल से ढ़ेर सारी उम्मीदें हैं. हालांकि पिछले दो सालों में कोरोना महामारी में स्कूल-कॉलेज बंद रहे, जिसकी वजह से छात्रों की शिक्षा काफी प्रभावित हुई. हालात सुधरे हैं, लेकिन अभी भी सामान्य नही हैं. छात्र ऑनलाइन क्लास से अपने कोर्स पूरे कर रहे हैं. वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले भी ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में चिंता सभी को है कि आने वाला साल उनके लिए कैसा रहने वाला है.

Advertisement
Education Horoscope 2022 Education Horoscope 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • नए साल से छात्रों को ढ़ेर सारी उम्मीदें
  • कोरोना से काफी प्रभावित हुई पढ़ाई

Education Horoscope 2022: साल 2022 छात्रों के लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है. तीन राशि सिंह, कन्या और मकर राशि के छात्रों के लिए नया साल सामान्य रहेगा. हालांकि, कन्या राशि के छात्रों को अधिक मेहनत करने की सलाह दी गई है. कुंभ राशि वाले ऐसे छात्र जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए शुभ संकेत नहीं हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानें आने वाला साल शिक्षा के लिए कैसा रहने वाला है…

Advertisement

1- मेष (Aries): मेष राशि के छात्रों को अपने शैक्षणिक जीवन में अनुकूल परिणाम प्राप्त होने की प्रबल संभावना है. साल की शुरुआत में मिले-जुले परिणाम मिलेंगे, क्योंकि ग्रहों और नक्षत्रों की चाल के अनुसार मेष राशि के जातकों का शैक्षणिक जीवन वर्ष की शुरुआत से यानी जनवरी से मार्च तक मिश्रित परिणाम देगा और फिर जुलाई से नवंबर तक छात्रों को जीवन में फलदायी परिणाम प्राप्त होंगे. 

2- वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के छात्रों के लिए साल 2022 बेहद अनुकूल रहने वाला है. छात्रों की अपने शिक्षाविदों में रुचि और ध्यान में वृद्धि होगी. साथ ही इस राशि के कुछ छात्र उच्च शिक्षा का सपना भी साकार करने में कामयाब होंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अप्रैल के बाद सफलता मिलने के संकेत हैं.

3- मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों की शिक्षा के लिए यह वर्ष बेहद ही शानदार रहने वाला है. दृढ़ता और कड़ी मेहनत आपको वांछित परिणाम प्रदान करेगी. उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों को प्रतिष्ठित कॉलेजों और संस्थानों में नौकरी मिलने की संभावना है. साथ ही इस राशि के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को अप्रैल के दूसरे सप्ताह के बाद सफलता मिल सकती है.

Advertisement

4- कर्क (Cancer): कर्क राशि के छात्रों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2022 औसत से अच्छा रहने वाला है. जो छात्र पहले से ही किसी अच्छे स्कूल या प्रतिष्ठित संस्थान में हैं, वे वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान अच्छे परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिलने की आशंका है.

5- सिंह (Leo): सिंह राशि के जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए इस साल की शुरुआत में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है. हालांकि साल के मध्य भाग में शिक्षा के सन्दर्भ में इस राशि के छात्रों को कुछ मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है. उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों को वांछित संस्थानों में दाखिला मिल सकता है.

6- कन्या (Virgo): वर्ष की शुरुआत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अनुकूल रहने वाली है. यदि आप अपने करियर में सफल होना चाहते हैं तो इस वर्ष आपको कड़ी मेहनत और ईमानदारी से प्रयास करने की आवश्यकता है. जो छात्र विदेश जाने को लेकर गंभीर हैं या शिक्षा के लिए घर से दूर जाना चाहते हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है.

7- तुला (Libra): तुला राशि के छात्रों को वर्ष 2022 में शानदार परिणाम मिलने की प्रबल संभावना बनती नजर आ रही है. यह वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक अच्छा वर्ष हो सकता है. जो छात्र आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें जनवरी से जून के बीच शुभ समाचार मिल सकता है. यह वर्ष आपके आने वाले करियर के लिए भी एक महत्वपूर्ण वर्ष है.

Advertisement

8- वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, किन्ही कारण उनका ध्यान भटकने की आशंका है. ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि यदि आप प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो अपना ध्यान केन्द्रित रखें और कड़ी मेहनत करने से न चूकें. उच्च शिक्षा के इच्छुक छात्रों को अच्छे संस्थानों में दाखिला मिल सकता है. 

9- धनु (Sagittarius): यह वर्ष उन छात्रों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा इस वर्ष अप्रैल महीने तक राहु का आपके छठे भाव में स्थित होने की वजह से यदि आप इस अवधि में किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होते हैं तो आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है.

10- मकर (Capricorn): मकर राशि के छात्रों के लिए साल 2022 औसत रहने की उम्मीद है. ऐसे छात्र जो उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं और साथ ही वे छात्र जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, उन्हें इस वर्ष सफलता मिल सकती है. आपको सलाह दी जाती है कि इस वर्ष आप अपना पूरा ध्यान अपने लक्ष्यों पर रखें.  इस वर्ष आपके मेहनत के अनुरूप फल प्राप्त हो सकता है.

11- कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के छात्रों को पढ़ाई में ज्यादा बाधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.  ऐसे जातक जो किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, उन्हें इस वर्ष परीक्षा परिणाम से निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि परिणाम उनके उम्मीद अनुरूप नहीं रहने की आशंका है. साल 2022 के जनवरी से मार्च तक का महीना कुंभ राशि के उन छात्रों के लिए अच्छा रहने की संभावना है जो उच्च शिक्षा हासिल करने की चाह रखते हैं.

Advertisement

12- मीन (Pisces): मीन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष शिक्षा के लिहाज से सुखद रहने की संभावना है. विदेश में शिक्षा हासिल करने के इच्छुक छात्रों की इच्छा इस साल पूरी हो सकती है.  प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को इस वर्ष सफलता मिल सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement