पंचांग 14 जनवरी 2021: विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, शर्वरी और पूर्णिमांत पौष है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज पौष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा (मकर संक्रांति) और दिन गुरुवार है. सूर्य धनु राशि में है जबकि चन्द्रमा मकर राशि पर संचार करेगा.
अगर आप कोई भी कार्य शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए अभिजीत मुहूर्त जान सकते हैं. इसके साथ ही हम आपको अमृत काल, राहु काल, सूर्योदय व सूर्यास्त का समय और ग्रह-नक्षत्र भी बता रहे हैं. आइए जानते हैं आज का पंचांग.
सूर्य और चंद्रमा का समय
शुभ काल
आनन्दादि योग- ध्वजा (केतु) 05:04 AM के बाद.
भावना शर्मा