Advertisement

धर्म की ख़बरें

Somnath Temple: सोमनाथ में आकाश हुआ शिवमय, PM मोदी ने शेयर की ड्रोन शो की भव्य तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST
  • 1/6

गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में 8 से 11 जनवरी तक स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है. यह पर्व सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले आक्रमण के 1000 वर्ष पूरे होने के स्मरण में आयोजित किया गया है. इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की है. 10 जनवरी की शाम पीएम मोदी ने मंदिर में ओंकार मंत्र का जाप किया. इसके बाद करीब 3000 ड्रोन्स का भव्य ड्रोन शो भी देखा. (Photo: X/narendramodi)

  • 2/6

पीएम मोदी ने इस ड्रोन शो की तस्वीरें भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला. इस अद्भुत शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया. सोमनाथ की पावन धरा से निकला यह प्रकाशपुंज पूरे विश्व को भारत की सांस्कृतिक शक्ति का संदेश दे रहा है.' (Photo: X/narendramodi)

  • 3/6

इस भव्य ड्रोन शो में ड्रोन्स की मदद से कई सुंदर छवियों को आसमान में उतारा गया. ड्रोन से आसमान में भगवान शिव के त्रिशूल और डमरू की तस्वीर बनाकर वहां मौजूद हर व्यक्ति को मंत्रमुग्ध कर दिया. (Photo: X/narendramodi)

Advertisement
  • 4/6

इसके बाद सोमनाथ मंदिर, शिवलिंग और ब्रह्मांड की आकृति भी ड्रोन की मदद से आसमान में दिखाई गई. (Photo: X/narendramodi)

  • 5/6

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र का जाप किया. इसके बारे में पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा, 'ॐ हमारे वेदों का, शास्त्रों का, पुराणों का, उपनिषदों और वेदांत का सार है. ॐ ही ध्यान का मूल है, और योग का आधार है.  ॐ ही साधना में साध्य है.  ॐ ही शब्द ब्रह्म का स्वरूप है. ॐ से ही हमारे मंत्र प्रारंभ एवं पूर्ण होते हैं.' (Photo: X/narendramodi)

  • 6/6

पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'आज सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में 1000 सेकंड्स तक ओंकार नाद के सामूहिक उच्चार का सौभाग्य मिला. उसकी ऊर्जा से अंतर्मन स्पंदित और आनंदित हो रहा है.' (Photo: X/narendramodi)

Advertisement
Advertisement
Advertisement