केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खोले गए थे, जिसके बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. खराब मौसम की चुनौतियों के बावजूद भी केदारनाथ में भक्तों का तांता लगा हुआ है. ऐसे में जो श्रद्धालु केदारनाथ धाम जाने वाले हैं, उन्हें जरूर पता होना चाहिए कि फिलहाल केदारनाथ घाटी का मौसम कैसा है.
केदारनाथ में बारिश होने के कारण घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं का कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ रही है.
हालांकि, कड़ाके की ठंड और बारिश के बाद भी लोगों में केदारनाथ धाम के दर्शन करने का गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है और श्रद्धालु हाथों में छाता और शॉल व स्वेटर पहनकर मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है. इसलिए श्रद्धालुओं को घोड़े पर बैठाकर केदारनाथ धाम की तरफ ले जाया जा रहा है. इसके अलावा तेज हवाओं के चलने से कई टेंट भी उखड़ गए हैं.
केदारनाथ धाम तक पहुंचने के लिए प्रशासन की तरफ से हेलीकॉप्टर सेवा का भी प्रबंध किया गया है, जिससे लोग आसानी से मंदिर के दर्शन कर सकें.
मौसम विभाग ने भी केदारनाथ में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है. प्रशासन श्रद्धालुओं से यात्रा रूट पर सावधानी बरतने की अपील की है.
केदारनाथ में यात्रियों के लिए गाइडलाइंस पहले ही जारी की जा चुकी थी. केदारनाथ मंदिर परिसर के 30 मीटर के दायरे में मोबाइल के इस्तेमाल की इजाजत नहीं है. रील या फोटो शूट करते पाए जाने पर मोबाइल फोन जब्त कर लिए जाएंगे और 5000 का जुर्माना देना पड़ सकता है.