कब है कालभैरव अष्टमी? जानें इस दिन पूजा का महत्व

काल भैरव को शिव का पुत्र भी माना जाता है. कहीं-कहीं पर ये भी माना जाता है कि जो कोई भी शिव के मार्ग पर चलता है. उसे भैरव कहा जाता है. इनकी उपासना से भय और अवसाद का नाश होता है.

Advertisement
कालभैरव को कहीं-कहीं पर इनको शिव का पुत्र भी माना जाता है. कालभैरव को कहीं-कहीं पर इनको शिव का पुत्र भी माना जाता है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

भगवान शिव की तंत्र साधना में भैरव का विशेष महत्व है. भैरव वैसे तो शिव जी के ही रौद्र रूप हैं. लेकिन कहीं-कहीं पर इनको शिव का पुत्र भी माना जाता है. कहीं-कहीं पर ये भी माना जाता है कि जो कोई भी शिव के मार्ग पर चलता है. उसे भैरव कहा जाता है. इनकी उपासना से भय और अवसाद का नाश होता है.

Advertisement

इससे व्यक्ति को अदम्य साहस मिल जाता है. शनि और राहु की बाधाओं से मुक्ति के लिए भैरव की पूजा अचूक होती है. मार्गशीर्ष में भगवान भैरव की विशेष उपासना कालाष्टमी पर की जाती है. इस बार कालाष्टमी 19 नवंबर को मनाई जाएगी

क्या हैं भैरव के अलग-अलग स्वरूपों की विशेषता

- भैरव के तमाम स्वरुप बताए गए हैं- असितांग भैरव, रूद्र भैरव, बटुक भैरव और काल भैरव आदि

- मुख्यतः बटुक भैरव और काल भैरव स्वरुप की पूजा और ध्यान सर्वोत्तम मानी जाती है.

- बटुक भैरव भगवान का बाल रूप हैं. इन्हें आनंद भैरव भी कहते हैं.

- इस सौम्य स्वरूप की आराधना शीघ्र फलदायी होती है.

- काल भैरव इनका साहसिक युवा रूप है.

- इनकी आराधना से शत्रु से मुक्ति, संकट, कोर्ट-कचहरी के मुकदमों में विजय की प्राप्ति होती है.

Advertisement

- असितांग भैरव और रूद्र भैरव की उपासना अति विशेष है, जो मुक्ति मोक्ष और कुंडलिनी जागरण के दौरान प्रयोग की जाती है.

किस तरह करें भगवान भैरव की उपासना?

- संध्याकाल में भैरव जी की पूजा करें

- इनके सामने एक बड़े से दीपक में सरसों के तेल का दीपक जलाएं

- इसके बाद उरद की बनी हुई या दूध की बनी हुयी वस्तुएं उन्हें प्रसाद के रूप में अर्पित करें.

- विशेष कृपा के लिए इन्हें शरबत या सिरका भी अर्पित करें

- तामसिक पूजा करने पर भैरव देव को मदिरा भी अर्पित की जाती है.

- प्रसाद अर्पित करने के बाद भैरव जी के मन्त्रों का जाप करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement