राजस्थान में बेरोजगार आईटीआई शिक्षकों के हक के लिए आजतक ने कल प्रदर्शन करने वाले जूनियर इंस्ट्रक्टर के मुद्दे को उठाया था. इसका सीधा असर दिखा और राजस्थान सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छुट्टी के दिन बेरोजगार आईटीआई टीचरों की पोस्टिंग का आदेश दिया. सितंबर 2025 में आईटीआई संस्थानों के लिए चयनित शिक्षकों को प्रधानमंत्री के माध्यम से ऑनलाइन बधाई पत्र मिला था, लेकिन चार महीने से उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई थी.