राजस्थान के धौलपुर में पार्वती नदी में एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. उफनती नदी के तेज बहाव में एक छोटा ट्रक बह गया, जिसमें चार लोग सवार थे. हादसे में लापता चार लोगों में से दो लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है, लेकिन दो लोगों की तलाश अब भी जारी है. एसडीआरएफ की टीम नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है.