Alwar: ज्वैलरी शॉप से दिनदहाड़े लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात, तीन महिला और तीन पुरुष की तलाश में पुलिस

अलवर में ज्वेलरी की दुकान में आए 6 लोगों ने मौका देखते ही पैकेट में रखी पांच सोने की चेन चुरा ली और फरार हो गए. जांच अधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि चोरी हुई सोने की चेन का वजन 100 ग्राम था. इस हिसाब से चोरी लाखों की हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisement
चोरी की वारदात CCTV में कैद चोरी की वारदात CCTV में कैद

हिमांशु शर्मा

  • अलवर ,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

राजस्थान के अलवर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां ज्वेलरी की दुकान में आए 6 लोगों ने मौका देखते ही पैकेट में रखी पांच सोने की चेन चुरा ली और फरार हो गए. चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही दुकान के मालिक ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. 

Advertisement

पीड़ित जगदीश गुप्ता की शुभम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. दिन के समय छह लोग जेवरात खरीदने के लिए उनकी दुकान पर आए. जिसमें तीन पुरुष और तीन महिलाएं थी. सोने की चेन खरीदने के बहाने से लोगों ने एक पैकेट में रखी पांच सोने की चेन चोरी कर ली. उनके जाने के बाद जब दुकानदार ने सामान की गिनती की तो उसमें से कुछ चेन कम मिली. इसके बाद जगदीश गुप्ता ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. तो पता चला कि जेवर खरीदने आए बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. 

ज्वेलरी की दुकान से सोने की चेन चोरी 

जांच अधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि चोरी हुई सोने की चेन का वजन 100 ग्राम था. इस हिसाब से चोरी लाखों की हुई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की गई. दुकान में पहुंचे महिला व पुरुषों की फोटो आसपास के इलाकों में सर्कुलेट किए गए हैं.  इस घटना के बाद से शहर के कारोबारियों में डर का माहौल है. 

Advertisement

चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद 

पीड़ित कारोबारी जगदीश गुप्ता ने बताया कि दोपहर के समय मेरा छोटा भाई दुकान पर अकेला था. इस दौरान 6 लोग दुकान में आए. जिसमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष थे, उन्होंने बातों में लगाकर एक पैकेट में रखी पांच चोरी कर लीं.  उसमें मंगलसूत्र में लगने वाली काले मोती वाली चेन भी थी. चोरी के सामान की कुल कीमत 7 से 8 लाख रुपये के आसपास है. 
 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement