दो साल पहले की लव मैरिज, अब दो प्रेमियों के चक्कर में पति को मरवा डाला, महिला की बिल्डिंग में साथ रहते थे दोनों आशिक

राजस्थान के अलवर में एक महिला ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. बता दें कि महिला ने दो साल पहले ही उस शख्स से शादी की थी और उनका एक बच्चा भी था. महिला वहीं पास के एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करती थी और वहीं दूसरी कंपनी में काम करने वाले दो लोगों से उसके अवैध संबंध थे.

Advertisement
हत्या की आरोपी महिला और उसके दो प्रेमी गिरफ्तार हत्या की आरोपी महिला और उसके दो प्रेमी गिरफ्तार

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

राजस्थान के अलवर में इंसानियत को शर्मसार करनेवाला एक मामला सामने आया है. महिला ने अवैध संबंधों की वजह से अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. महिला ने जिस पति की हत्या अपने प्रेमियों से मिलकर कराई उससे दो साल पहले ही लव मैरिज की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक महिला पहले से शादीशुदा थी और उसकी एक बच्ची भी थी. इसके बाद भी इंद्रपाल नाम के शख्स ने महिला से शादी की थी लेकिन उसके बाद भी महिला अन्य पुरुषों के साथ संबंध में रही. जब पति ने इसका विरोध किया तो अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटा दिया. पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी महिला और उसके दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

उसी बिल्डिंग में साथ रहते थे दोनों आशिक

हरियाणा के सिरसा जिले के रहने वाले इंद्रपाल (उम्र 32 साल) ने 2 साल पहले सिरसा की रहने वाली शशि से प्रेम विवाह किया था. शशि पहले से शादीशुदा थी और उसकी एक बेटी थी लेकिन इसके बाद भी इंद्रपाल ने बेटी को अपनाया और शशि से शादी की.

शादी के बाद इंद्रपाल और शशि भिवाड़ी के खुशखेड़ा स्थित आनंदा ग्रीन सोसाइटी में किराए पर रहने लगे और दोनों का एक बेटा भी हुआ. शशि खुशखेड़ा की एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करती थी. शादी के बाद भी शशि के अन्य लोगों से अवैध रिश्ते थे.

इंद्रपाल के फ्लैट के ऊपर दूसरे फ्लैट में हैदराबाद का बालकांत और फरीदाबाद का कुलदीप किराए पर रहता था और वो दोनों भी खुशखेड़ा में प्राइवेट नौकरी करते थे. शशि के कुलदीप और बॉलकांत दोनों से अवैध संबंध थे.

Advertisement

ऐसे रची गई हत्या की साजिश

रिपोर्ट के मुताबिक इंद्रपाल की वजह से कुलदीप और बालाकांड को शशि से मिलने में परेशानी होती थी और उसके घर आने-जाने में दिक्कत होती थी. ऐसे में तीनों ने मिलकर इंद्रपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

बालकांड और कुलदीप ने शशि को भिवाड़ी की एक दूसरी सोसाइटी में किराए का कमरा दिलवाया जहां शशि अपने दोनों बच्चों के साथ रहने लगी. शशि बिना बताए घर से चली गई तो इंद्रपाल परेशान था. बालकांत और कुलदीप ने इंद्रपाल से कहा कि उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई है जिसके बाद परेशान इंद्रपाल उसकी तलाश में जुटा रहा.

इसी बीच कुलदीप और बालकांत ने इंद्रपाल से कहा कि तिजारा में एक बाबा है जो उसकी पत्नी के बारे में उसे बता सकते हैं. ऐसे में इंद्रपाल दोनों के बताए अनुसार 28 तारीख को देर रात तिजारा के लिए निकला.  कुलदीप और बालाकांत भी एक स्कूटी पर उसके साथ तिजारा आए. 

इसी दौरान रास्ते में धारदार हथियार से कुलदीप और बालकांत ने इंद्रपाल की गला रेत कर हत्या कर दी और उसके बाद शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए. 29 जून की सुबह पुलिस को शव की जानकारी मिली. पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट और कॉल रिकॉर्ड से मृतक इंद्रपाल की पहचान की.

Advertisement

पकड़े गए हत्या के दोनों आरोपी

शशि और इंद्रपाल जिस सोसाइटी में रहते थे वहां पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. पुलिस को पता चला कि इंद्रपाल की पत्नी शशि के अन्य लोगों से भी संबंध थे और उसके घर पर कई लोगों का आना-जाना रहता था.

उन्होंने बताया कि शशि के गायब होने के बाद सोसाइटी से बालकांत और कुलदीप भी गायब हो गए. इसके बाद जब कॉल डिटेल्स और अन्य तथ्यों के आधार पर पुलिस ने शशि को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो शशि ने हत्या में अपनी भूमिका समेत पूरी साजिश का खुलासा कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement