पैसा इंसान को क्या करने को मजबूर कर देता है. इसका जीता जागता उदाहरण राजस्थान के अलवर में देखने को मिला है. झारखंड की रहने वाली एक महिला पैसों के लिए सरोगेट मदर बनने के लिए अलवर पहुंची. लेकिन यहां महिला को बंधक बनाकर रखा गया. दो बार गर्भ धारण नहीं हुआ तो उसके गर्भ से एग चोरी कर लिए गए. अब परेशान महिला न्याय की गुहार लगा रही है. महिला ने आईवीएफ सेंटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
जानकारी के मुताबिक, झारखंड के रांची की रहने वाली एक महिला कर्ज में डूबी हुई थी. परिवार के आर्थिक हालात खराब थे. जीवन यापन में खासी दिक्कत आ रही थी. इसी बीच महिला को इंटरनेट से अलवर के एक डॉक्टर का नंबर मिला. डॉक्टर ने महिला को अलवर बुलाया और सरोगेट मदर बनने के लिए कहा. सरोगेट मदर बनने के लिए महिला को तीन लाख रुपए देने की बात कही. महिला भी पैसों की खातिर अलवर आ गई.
लेकिन यहां उसे बंधक बनाकर रखा गया. महिला का कहना है कि दो बार उसने गर्भ धारण किया. लेकिन परेशानी होने के कारण गर्भ ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया. इस पर डॉक्टर ने धोखे से महिला की बच्चेदानी से एग चोरी कर लिया. परेशान महिला पुलिस थाने पहुंची और डॉक्टर के खिलाफ मामले के लिखित तहरीर कोतवाली थाना पुलिस को दी.
कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. महिला ने आप बीती बताते हुए कहा वो 23 अगस्त 2023 को झारखंड से अलवर आई. महिला ने बताया कि महिला को डॉक्टर ने तीन लाख रुपए देने की बात कही. इसके लिए महिला को बच्चा पैदा करके देना था. महिला डॉक्टर की शर्तों पर इसके लिए तैयार हो गई. इसके बाद दो बार बच्चा पैदा होने की प्रक्रिया की गई. लेकिन दोनों बार डॉक्टर असफल रहे. महिला ने आरोप लगाया कि फिर डॉक्टर ने उसे धोखे से बेहोश करके उसके गर्भ से एग निकाल लिए. अब महिला न्याय के लिए चक्कर लगा रही है और परेशान हो रही है. महिला ने कहा कि डॉक्टर ने उसको पैसे देने से भी मना कर दिया है. ना ही उसे घर जाने का किराया दिया जा रहा है.
पुलिस का क्या है कहना
अलवर शहर कोतवाली प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि सरोगेसी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा महिला को बंधक बनाए रखने सहित अन्य धाराएं भी इस मामले में जोड़ी गई हैं. इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. डॉक्टर से पूछताछ की जाएगी.
जयपुर में होगी मेडिकल जांच
पुलिस ने बताया कि अलवर में आईवीएफ एक्सपर्ट नहीं है. इसलिए महिला की जांच जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में करवाई जाएगी. क्योंकि महिला का आरोप है कि उसके गर्भ से एग चोरी किए गए हैं. इसलिए आईवीएफ विशेषज्ञ द्वारा गर्भ की जांच पड़ताल की जाएगी.
हिमांशु शर्मा