किसको मिलेगी गहलोत की विरासत? विधायक दल की बैठक आज, नए CM के नाम पर लगेगी मुहर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह साफ कर दिया था कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे और अध्यक्ष बनने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद पार्टी राजस्थान के नए सीएम चेहरे को लेकर भी तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए पार्टी हाईकमान राजस्थान के विधायकों से भी उनकी पसंद के बारे में पूछेगी.

Advertisement
अशोक गहलोत और सचिन पायलट अशोक गहलोत और सचिन पायलट

शरत कुमार / देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

लंबे इंतजार और काफी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 24 सितंबर से नामांकन शुरू हो गया है. इस पद के लिए जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है, जो आने वाले दिनों में नामांकन दाखिल करेंगे. इस बीच राजस्थान के नए सीएम को लेकर आज जयपुर में विधायक दल की अहम बैठक होनी है. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि बैठक में विधायकों की सहमति के बाद राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है.

Advertisement

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह साफ कर दिया था कि वे कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन भरेंगे और अध्यक्ष बनने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. इस चुनाव में गहलोत का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. वहीं पार्टी राजस्थान के नए सीएम चेहरे को लेकर भी तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए पार्टी हाईकमान राजस्थान के विधायकों से भी उनकी पसंद के बारे में पूछेगी. जिसके आधार पर ही आगे का फैसला किया जाएगा. 

केसी वेणुगोपाल ने भी दी बैठक की जानकारी

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी बैठक के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने 25 सितंबर को शाम 7 बजे होने वाली राजस्थान विधानसभा के कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में शामिल होने के लिए अजय माकन के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. 

Advertisement

सचिन पायलट का नाम सबसे आगे

मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सबसे ऊपर सचिन पायलट का नाम चल रहा है. हालांकि इसके अलावा भी कई नामों पर चर्चा चल रही है. सचिन पायलट से कई विधायक लगातार मुलाकात कर रहे हैं. पिछले तीन दिनों से वह लगातार विधायकों संग बैठकें कर रहे हैं. इन मुलाकातों को राजनीतिक गलियारों में बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि पायलट और गहलोत के बीच की तकरार किसी से छिपी नहीं है. दोनों नेता एक दूसरे पर खुलकर पलटवार करते नजर आए हैं. जिसको लेकर कहा जा रहा है कि पायलट के नाम पर गहलोत खेमे के विधायक तैयार नहीं हैं.

तनोट मंदिर दर्शन करने जाएंगे गहलोत

मुख्यमंत्री पद को लेकर होने वाली अहम बैठक से पहले अशोक गहलोत आज भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जैसलमेर स्थित माता तनोट के मंदिर दर्शन करने जाएंगे. वह सुबह 11 बजे जयपुर से तनोट के लिए रवाना होंगे. गहलोत के इस माता दर्शन को कांग्रेस अध्यक्ष पद के नामांकन दाखिल करने से जोड़कर भी देखा रहा है. वहीं इससे पहले गहलोत महाराष्ट्र में शिरड़ी साईं मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे थे. 

कौन-कौन हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का दावेदार

बता दें कि अध्यक्ष पद के दावेदारों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा शशि थरुर भी शामिल हैं. उनके प्रतिनिधि ने नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही दिन पर्चा भी ले लिया है. शशि थरूर ने अपने अनुरोध पत्र में नामांकन पत्र के पांच सेट देने की मांग की थी. वहीं तीसरा नाम मनीष तिवारी का भी बताया जा रहा है. हालांकि उनकी तरफ से अभी इस पर खुलकर कोई बयान सामने नहीं है.
 
24 साल बाद गैर गांधी अध्यक्ष बनेगा

Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा के के जरिए अपने राजनीतिक अस्तित्व की जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस की कमान 24 साल बाद किसी गैर गांधी के हाथ में होगी. दरअसल, बीजेपी लगातार वंशवाद की राजनीति को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधती रही है. इस बीच राहुल ने अध्यक्ष न बनने के फैसले से इन हमलों विराम मिला है. कुल 9000 पीसीसी और एआईसीसी डेलीगेट्स कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement