लड़की बनकर रुकवाते थे ट्रक, फिर झाड़ियों में ले जाकर करते थे लूटपाट, 6 गिरफ्तार

उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर लड़की बनकर ट्रक ड्राइवरों को लूटने वाले गैंग को पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को ये सभी लूट का प्लान बना रहे थे, तभी इन्हें पकड़ लिया गया.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में लड़की बनकर लूटने वाला गैंग पुलिस की गिरफ्त में लड़की बनकर लूटने वाला गैंग

सतीश शर्मा

  • उदयपुर,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर लूटपाट करने वाले एक गैंग को पुलिस ने पकड़ा है. यह गैंग ज्यादातर ट्रक ड्राइवरों को निशाना बनाता था. इसमें से एक सदस्य लड़की के कपड़े पहनकर ट्रक को रूकवाता था. इसके बाद बातों में फंसाकर झाड़ियों में ले जाकर लूट करता था. उदयपुर एएसपी (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि शहर के गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बदमाशों को खरपीणा में लूट की योजना बनाते हुए पकड़ा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंदौर: आर्मी अफसरों से लूट के सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, रात में म्यूजिक की आवाज सुनकर पहुंचे थे पिकनिक स्पॉट

पूछताछ में गैंग ने कई वारदात को कबूला है. पुलिस ने गैंग के 6 बदमाशों को पकड़ा है. उनके कब्जे से बाइक, महिला के कपड़े, 4 चाकू, रस्से, टार्च, हंटर, लट्ठ, मिर्ची पाउडर और लूटे गए 6 मोबाइल को जब्त किया है. मामले में गोवर्धन विलास थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि हाइवे पर रात में वाहन चालकों से लगातार लूट की घटना होने पर पुलिस ने गश्त और निगरानी शुरू की थी.

झाड़ियों में ले जाकर  करते थे लूटपाट

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि गैंग के कुछ लड़के खरपीणा में लूटपाट की योजना बना रहे हैं. जब पुलिस वहां पहुंची तो कुछ लड़के हाइवे के किनारे झाड़ियों में बैठकर लूटपाट की योजना बनाते मिले. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया. 

Advertisement

थानाधिकारी ने बताया कि गैंग के डागल फला खारा टीडी निवासी नारायण खराड़ी (19), गोरेला नाई हाल खरपीणा निवासी मनीष उर्फ मनीषा गमेती (19), नाई थाना का गौरेला निवासी मनीष गमेती (18), गणगौर फला खरपीणा निवासी शांतिलाल खराड़ी (18), कानूवाड़ा फला बिलखाईदरा केसरियाजी निवासी गोविंद कलासुआ (21) और बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के काकण सागवाड़ा फला निवासी नारायण पटेला (35) को पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: इंदौर लूट केस: सन्न कर देने वाली वारदात, राहुल गांधी का BJP पर हमला

मनीष रात में लड़की का कपड़ा पहनकर हाइवे पर रुकवाता था ट्रक

गैंग का सरगना गोविंद कलासुआ और मनीष हैं. पुलिस ने दबिश दी तो गोविंद ने भागने की कोशिश की. इस दौरान गिरने से उसका पैर टूट गया. मनीष रात के समय लड़की के कपड़े पहनकर हाइवे के किनारे खड़ा हो जाता था.वहीं, गोविंद वाहनों पर टॉर्च से रुकने का इशारा करता था. वाहन के रुकने के बाद मनीष ट्रक ड्राइवर को बातों में उलझाकर सड़क के किनारे झाड़ियों की तरफ लेकर जाता था. इसके बाद रुपए और सामान लेकर फरार हो जाता था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement