उदयपुर: कन्हैया लाल के परिवार से मिले CM गहलोत, सौंपा 51 लाख का चेक, बोले- ये दो धर्मों का झगड़ा नहीं, आतंकवाद का मामला

गहलोत ने कहा कि ये कोई दो धर्मों के बीच का झगड़ा नहीं था. UAPA की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद NIA ने ये केस ले लिया है. अब NIA त्वरित कार्रवाई करते हुए मुजरिमों को जल्द सजा दिलवाए. 

Advertisement
CM अशोक गहलोत (फाइल फोटो) CM अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • उदयपुर,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • UAPA की धाराओं में केस दर्ज
  • अब NIA ने ये केस ले लिया है

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को टेलर कन्हैया लाल के घर पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और 51 लाख रुपये का चेक सौंपा.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है, जिस तरह से हत्या की गई वो जघन्य अपराध है. हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मुजरिमों को पकड़ लिया. रात भर में पता लगा लिया गया कि इनका अंतराष्ट्रीय संगठनों से संबंध था. इसका मतलब है कि यह घटना आंतकवाद से संबंधित थी. 

Advertisement

गहलोत ने कहा कि ये कोई दो धर्मों के बीच का झगड़ा नहीं था. UAPA की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद NIA ने ये केस ले लिया है. अब NIA त्वरित कार्रवाई करते हुए मुजरिमों को जल्द सजा दिलवाए. बता दें कि 28 जून को दो दरिंदों ने कन्हैया लाल का सिर काट दिया था. कन्हैया लाल ने बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा के बयान का कथित रूप से समर्थन करते हुए ऑनलाइन पोस्ट किया था.

सीएम ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों से अपील करूंगा कि वो धरना-प्रदर्शन ना करें, शांति बनाए रखें. सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है और हम ये सुनिश्चित करेंगे कि कैसे इनको सजा मिले.

गौरतलब है कि इस हत्याकांड के बाद से देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मध्य-प्रदेश के खरगोन में उदयपुर में हुई नृशंस हत्या को सड़क पर उतरे हिन्दू संगठन. यहां प्रदर्शनकारियों ने इस्लामिक कट्टरपंथियों और आतंकवाद का फूंका पुतला. साथ ही कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग की. 

Advertisement

यूपी के अलीगढ़ में उदयपुर में हुई हत्या के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला भी फूंका. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई. पुलिस ने दर्जनभर कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा राजस्थान के उदयपुर, झुंझुनूं, हरियाणा के झज्जर, यूपी के आगरा, फतेहपुर, मेरठ इटावा में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement