'दो महीने पहले टिकट फाइनल हो, दिल्ली के चक्कर काट थक जाते हैं नेता,' बोले अशोक गहलोत

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले टिकट के लिए दौड़ लगाने वाले नेताओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. गहलोत ने कहा, चुनाव के समय टिकट पाने के लिए नेता दिल्ली की सड़कों की खाक छानकर थक जाते हैं. ऐसे में दो महीने पहले ही कैंडिडेट डिसाइड किया जाए. उन्होंने कहा कि जीतने योग्य उम्मीदवारों को ही टिकट मिलना चाहिए.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

राजस्थान में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं और राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस हाईकमान ने खास अपील की है. गुरुवार को गहलोत ने कहा, कांग्रेस को राज्य में सिर्फ 'जिताऊ' उम्मीदवारों को ही टिकट देना चाहिए और टिकट भी चुनाव से दो महीने पहले तय किए जाने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में सफल होने के लिए धैर्य रखना चाहिए.

Advertisement

गहलोत यहां राजस्थान युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया और कहा, 'अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो इसे ध्यान में रखें. अगर पार्टी कोई फैसला लेती है (टिकट नहीं देने का) तो (आपको) दुख होगा, (लेकिन) ऐसे क्षण में जो धैर्य रखता है और आगे बढ़ता है, वह राजनीति में सफल हो जाता है.

तेवर वही, स्टेप नहीं... गहलोत के सियासी जाल में उलझे पायलट के लिए 'आगे कुआं, पीछे खाई' कैसे?

'ज्यादा मेहनत कर सकें, इसलिए पहले टिकट दिया जाए'

राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. गहलोत ने सिर्फ 'जिताऊ' या जीतने योग्य उम्मीदवारों को टिकट देने की वकालत की. उन्होंने कहा, पार्टी को चुनाव से दो महीने पहले उम्मीदवारों का फैसला करना चाहिए ताकि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में ज्यादा मेहनत कर सकें और चुनावी प्रचार कर सकें.

Advertisement

राजस्थान: भगवान राम और भरत का उदाहरण देकर वसुंधरा ने पायलट और गहलोत पर किया हमला

'सड़कों पर घूमते-घूमते थक जाते हैं नेता'

गहलोत ने कहा, 'अगर हमें चुनाव जीतना है तो जीतने योग्य उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'हमने प्रदेश प्रभारी (सुखजिंदर रंधावा) से भी कहा है कि चुनाव से दो महीने पहले यह तय कर लिया जाए कि टिकट किसे मिलेगा. नेता भी चुनाव के वक्त दिल्ली की सड़कों पर घूमते-घूमते थक जाते हैं. कार्यक्रम में राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य नेता भी मौजूद थे.

दौसा में सचिन पायलट का CM गहलोत पर तंज- ...'तब किसी ने कहा था, हर गलती सजा मांगती है'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement