बच्चे के साथ मंदिर से लौट रहे थे पति-पत्नी, कार ने मारी ऐसी टक्कर खत्म हो गया पूरा परिवार

राजस्थान में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल पति-पत्नी और उनका बच्चा तीनों मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने उस कार को जब्त कर लिया है.

Advertisement
कार-बाइक में टक्कर से तीन लोगों की मौत कार-बाइक में टक्कर से तीन लोगों की मौत

संतोष शर्मा

  • अलवर,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. कार और बाइक की सीधी टक्कर हो गई जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के जावली में तिराहे पर कार ने बाइक सवार दंपति और उनके 6 साल के बेटे को कुचल दिया. इस दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी और उनके बच्चे की मौत हो गई. 

Advertisement

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को लक्ष्मणगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. बाद में लक्ष्मणगढ़ थाने की पुलिस ने तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. 

परिजनों ने बताया की चेतराम, उसकी पत्नी श्रीदेवी और बेटा इशांत इटेडा गांव के रहने वाले थे और तीनों बाइक पर भैरो बाबा मंदिर में प्रसाद चढ़ाने और दर्शन के लिए गए थे. जब वो दर्शन कर मंदिर से लौट रहे थे उसी दौरान जावली तिराहे के पास कार ने तीनों को टक्कर मार दी. हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए थे.

घटना को लेकर लक्ष्मणगढ़ थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक पर एक दंपति बेटे के साथ भैरो बाबा के मंदिर गए थे. वापस लौटते समय बेकाबू तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे तीनों की मौत हो गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement