जयपुर-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा... सांप काटे युवक को ले जा रही एंबुलेंस की ट्रक से टक्कर, मां-बेटे की मौत

जयपुर-आगरा हाईवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ, जब सांप काटे युवक को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में मां मथुरी देवी की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटे दशरथ ने बाद में दम तोड़ दिया. इस हादसे में दो अन्य घायल हुए. एंबुलेंस चालक ने ट्रक की अचानक ब्रेकिंग को हादसे की वजह बताया है.

Advertisement
मथुरी देवी और दशरथ योगी की मौत.(Photo: Representational) मथुरी देवी और दशरथ योगी की मौत.(Photo: Representational)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

राजस्थान के जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. यह हादसा जयपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर कानोटा क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब एक एंबुलेंस सांप काटे युवक को जयपुर के एसएमएस अस्पताल लेकर जा रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान दशरथ योगी (21) के रूप में हुई है, जिसे गुरुवार देर रात घर में सोते समय सांप ने काट लिया था. परिवार के लोग उसे तुरंत दौसा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर जयपुर रेफर कर दिया गया. दशरथ को लेकर जा रही एंबुलेंस शुक्रवार सुबह जयपुर-आगरा हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई.

यह भी पढ़ें: धर्मांतरण रैकेट, सुंदर लड़कियां और हनीट्रैप... जयपुर का पीयूष बना मोहम्मद अली, अब घर वापसी की चाह

इस हादसे में दशरथ की मां मथुरी देवी (48) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दशरथ ने बाद में दम तोड़ दिया. एंबुलेंस में मौजूद दो अन्य परिजन भी घायल हुए हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एंबुलेंस चालक ने दावा किया है कि ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे टक्कर हो गई.

Advertisement

पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement