पुलिस टीम पर किया था हमला, अवैध खनन भी किया... फरार चल रहे आरोपी को किया अरेस्ट

राजस्थान के सवाई माधोपुर में पुलिस ने फरार चल रहे 5 हजार के इनामी को अरेस्ट किया है. इस आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत आधा दर्जन मामले में दर्ज हैं. इस पर पुलिस टीम पर हमला करने का भी आरोप है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

सुनील जोशी

  • सवाई माधोपुर,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मानटाउन थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत आधा दर्जन मामलों में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को पकड़ लिया है. आरोपी उलियाणा निवासी रामखिलाड़ी मीणा कई मामलों में फरार था. पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी.

जानकारी के अनुसार, सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चला रही थी. इसी के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. यह आरोपी फरार चल रहा था. इसके ऊपर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.

Advertisement

मानटाउन थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी उलियाणा निवासी रामखिलाड़ी मीणा के खिलाफ कोतवाली और मानटाउन सहित विभिन्न थानों में मारपीट करने, धोखाधड़ी, राजकार्य में बाधा डालने, अवैध खनन करने, चोरी करने और पुलिस टीम पर हमला करने जैसे मामले दर्ज हैं. 

काफी समय से आरोपी की तलाश में थी पुलिस टीम

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस को काफी समय से इस आरोपी की तलाश थी, उस पर इनाम भी रख दिया गया था. अब उसे पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इस तरह के अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement