सीएम भजनलाल का सुपर डे...खुद चाय बनाने से लेकर, गोवर्धन परिक्रमा और घर में ग्रैंड वेलकम तक

राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार अपने गृह क्षेत्र भरतपुर पहुंचे. जयपुर से भरतपुर जाते वक्त मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर भव्य स्वागत किया. इस दौरान रास्ते में एक चाय की दुकान देखकर भजनलाल शर्मा वहां रुक गए और फिर अपने हाथों से चाय बनाकर सभी को पिलाई.

Advertisement
सीएम भजनलाल शर्मा का सुपर डे सीएम भजनलाल शर्मा का सुपर डे

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा चर्चा में हैं. बतौर मुख्यमंत्री सोमवार का दिन उनके लिए सुपर डे रहा. ढाबे पर चाय बनाने से लेकर मथुरा में एक्सीडेंट और फिर घर में ग्रैंड वेलकम ने सभी का ध्यान उनकी तरफ खींच लिया.  

राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार अपने गृह क्षेत्र भरतपुर पहुंचे. जयपुर से भरतपुर जाते वक्त मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर भव्य स्वागत किया. 

Advertisement

इस दौरान रास्ते में एक चाय की दुकान देखकर भजनलाल शर्मा वहां रुक गए और फिर अपने हाथों से चाय बनाकर सभी को पिलाई. उनके इस अंदाज को देखकर वहां मौजूद लोगों हैरान थे. 

सीएम भजनलाल शर्मा मानपुर के पास पीपलकी गांव में रुक कर चाय की दुकान पर चाय बनाई थी. उन्होंने चाय की दुकान चलाने वाले मुंशी लाल गुर्जर से बात की और उनकी आर्थिक मदद भी की. इसके बाद वह भरतपुर के लिए रवाना हो गए. 

भरतपुर पहुंचने पर उन्हें देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. घर पहुंचकर सीएम ने सबसे पहले अपने माता पिता का आशिर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने घर में पूजा अर्चना की. हर गांव, कस्बे में बड़ी संख्या में नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.  101 किलो के पुष्पहार से स्वागत कर उन्हें भरतपुर की प्रतीक गदा देकर उनका स्वागत किया गया.
 
अपने गृहक्षेत्र से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मथुरा के गोवर्धन गिरिराज दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान भजनलाल शर्मा की गाड़ी के साथ हादसा हो गया. यूपी बॉर्डर पर पूंछरी का लौठा के पास उनकी गाड़ी कच्ची नाली में फंस गई. 

Advertisement

इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीएम बाल-बाल बच गए. फिर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दूसरी गाड़ी में बैठकर गोवर्धन गिरिराज दर्शन करने पहुंचे. वहां से दर्शन करने के बाद सीएम देर शाम राजधानी जयपुर पहुंचे जहां उनका घर में ग्रैंड वेलकम किया गया. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement