राजस्थान: मंत्री किरोड़ी लाल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मार्चा, महिला थानेदार पर लगाए गंभीर आरोप

मंत्री किरोड़ी लाल ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण का वीडियो भी दिखाया और कहा कि भारतीय नागरिक संहिता पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने एक मीटिंग में कहा था कि कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी व्यक्ति को बिना लिखित में सूचना दिए हिरासत में नहीं ले सकता है. मगर ये सब बीजेपी की सरकार में ही राजस्थान में हो रहा है. भले ही सरकार मेरी है, तो क्या. मैं अन्याय सहन नहीं करूंगा.

Advertisement
भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने महिला थानेदार पर आरोप लगाए हैं (फाइल फोटो) भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने महिला थानेदार पर आरोप लगाए हैं (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

राजस्थान में एक तरफ भजनलाल सरकार एक साल पूरा करने का जश्न और 'राइजिंग राजस्थान' की तैयारी में लगी हुई है. दूसरी तरफ सरकार के ही वरिष्ठ मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मोर्चा खोल दिया है. महिला थानेदार से झगड़े को लेकर ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि मेरी ही सरकार में मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है जबकि महिला थानेदार के खिलाफ कांग्रेस सरकार में एक जमीन हड़पने का भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज हुआ था. 

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार में भी ये थानेदार इतनी ताकतवर थी कि इसका बाल बांका नहीं हुआ. और अब हिम्मत देखिए कि कैबिनेट मंत्री के खिलाफ राजकाज में बाधा का मुकदमा दर्ज कर लिया. मंत्री ने अपनी ही सरकार पर अपने खिलाफ इंटेलिजेंस से गलत रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया.

अपनी सरकार में अन्याय सहन नहीं करूंगा: मंत्री

मंत्री किरोड़ी लाल ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण का वीडियो भी दिखाया और कहा कि भारतीय नागरिक संहिता पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने एक मीटिंग में कहा था कि कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी व्यक्ति को बिना लिखित में सूचना दिए हिरासत में नहीं ले सकता है. मगर ये सब बीजेपी की सरकार में ही राजस्थान में हो रहा है. भले ही सरकार मेरी है, तो क्या. मैं अन्याय सहन नहीं करूंगा.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला थानेदार आधी रात को लड़कियों को जबरन उठाने गई थी. मुझसे यही गलती हो गई कि मुझे जब खबर मिली तो मैं उन्हें बचाने के लिए मौके पर चला गया. मैं कह रहा हूं कि आगे से मैं मौके पर नहीं जाऊंगा. अन्याय के खिलाफ बोलने पर मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, राजस्थान में नाराज चल रहे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने 5 दिसंबर को पेपरलीक के आरोपों पर सब इंस्पेक्टर परीक्षा रद्द करने के लिए आंदोलन का ऐलान कर किया था. ऐसे में इसके आयोजक छात्र छात्राओं को पकड़ने देर रात पुलिस इनके हॉस्टल पहुंची तो इनको छुड़ाने के लिए मंत्री हॉस्टल और थाने पहुंच गए. आरोप है कि मंत्री महिला थानेदार पर चिल्लाने लगे, इसके बाद महिला थानेदार ने कहा कि आप गुस्सा क्यों हो रहे हैं. आराम से बात कीजिए. इसके बाद मंत्री महिला थानेदार पर कार्रवाई के लिए गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के घर पहुंचे तो महिला थानेदार भी मंत्री की धमकी को रोजनामचे में डाल दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement