राजस्थान में सरकारी अस्पतालों की 50 हजार नर्सें सामूहिक छुट्टी पर, जानिए क्या हैं उनकी डिमांड्स

राजस्थान में नर्सिंग कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई हैं. यहां सरकारी अस्पतालों के 50 हजार नर्सिंग कर्मी जयपुर में होने जा रही महारैली में शामिल हो रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि काफी दिनों से वे प्रदर्शन कर अपनी मांगें सरकार के सामने रख रहे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है.

Advertisement
राजस्थान में सामूहिक छुट्टी पर नर्सिंग कर्मचारी. राजस्थान में सामूहिक छुट्टी पर नर्सिंग कर्मचारी.

गोपाल लाल माली

  • करौली,
  • 25 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

राजस्थान में सरकारी अस्पतालों की 50 हजार नर्सें सामूहिक अवकाश पर हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं. नर्सिंग कर्मचारी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर में महारैली कर रहे हैं. ये रैली राजस्थान नर्सिंग संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर रामनिवास बाग में हो रही है. इसमें 40 दिन से जिलों में धरना-प्रदर्शन कर रहे करीब 50 हजार कर्मचारी शामिल होने पहुंच रहे हैं.

Advertisement

करौली से बड़ी संख्या में बसों से करौली नर्सिंग संघर्ष समिति के लोग सामूहिक अवकाश लेकर महारैली में पहुंच रहे हैं. इसकी वजह से चिकित्सा सेवाएं डॉक्टरों के भरोसे हैं. बड़े ऑपरेशन व अन्य चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. पूरे राजस्थान से करीब 50 हजार नर्सिंग कर्मचारी जयपुर जा रहे हैं.

करौली से राजस्थान नरसिंहगढ़ समिति करौली के जिला संयोजक जयसिंह के नेतृत्व नर्सिंग कर्मचारी रवाना हुए हैं. गौरतलब है कि जिले में नर्सिंग कर्मी विगत 40 दिन से 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर रहे थे. प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आरती भी उतारी थी. सद्बुद्धि गायत्री यज्ञ भी किया था, लेकिन मांगें पूरी न होने पर आज जयपुर के रामनिवास बाग में महारैली की जा रही है.

यह हैं नर्सिंग कर्मचारियों की प्रमुख मांगें

जिन मांगों को लेकर राजस्थान के नर्सिंग कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं, उनमें उनकी मांग है कि केंद्र के समान वेतन वृद्धि हो. वेतनमान में व्याप्त विसंगतियों को दूर किया जाए. इसके अलावा अलग से नर्सिंग निदेशालय की स्थापना की जाए. इसी के साथ संविदा भर्ती खत्म हो, और स्थाई नियुक्ति देने सहित आदि मांगें शामिल हैं.

Advertisement

समिति के संयोजक बोले- जल्द पूरी की जाएं मांगें

करौली से मोहन लाल शर्मा, अखिलेश गुप्ता, जगमोहन माली, राघवेंद्र शुक्ला, नीरज व्यास व अरविंद सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग कर्मचारी जयपुर के लिए रवाना हुए. संघर्ष समिति के संयोजक जयसिंह मीणा ने कहा कि नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले से लगभग 500 लोग जा रहे हैं. सभी ब्लॉक करौली, हिंडौन, टोडाभीम, नादाती, सपोटरा, गुड़ाचंद्र जी व मंडरायल के कर्मचारी शामिल हैं. हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि हमारी 11 सूत्रीय मांगें जल्द से जल्द पूरी करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement