'मैं गांव का आदमी हूं, मुझे अंग्रेजी नहीं आती', जब छात्रा की इंग्लिश सुन शिक्षा मंत्री ने पकड़ लिए कान

जनसुनवाई में मौजूद छात्रा दामिनी हाडा ने जब शिक्षा मंत्री से अंग्रेजी भाषा में बातचीत करना शुरू किया तो मंत्री पहले हैरान रह गए. फिर हंसते हुए अपने कान पकड़े और हाथ जोड़कर छात्रा का अभिवादन किया. उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, 'मैं तो गांव का आदमी हूं, मुझे अंग्रेजी समझ में नहीं आती.'

Advertisement
छात्रा की अंग्रेजी सुनकर दंग रह गए राजस्थान के शिक्षा मंत्री छात्रा की अंग्रेजी सुनकर दंग रह गए राजस्थान के शिक्षा मंत्री

राम प्रसाद मेहता

  • जयपुर,
  • 07 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर बारां दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सभागार में खुली जनसुनवाई की. उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान किए. इसी दौरान एक रोचक घटना देखने को मिली.

'मुझे अंग्रेजी समझ नहीं आती'

जनसुनवाई में मौजूद छात्रा दामिनी हाडा ने जब शिक्षा मंत्री से अंग्रेजी भाषा में बातचीत करना शुरू किया तो मंत्री पहले हैरान रह गए. फिर हंसते हुए अपने कान पकड़े और हाथ जोड़कर छात्रा का अभिवादन किया. उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, 'मैं तो गांव का आदमी हूं, मुझे अंग्रेजी समझ में नहीं आती.'

Advertisement

शिक्षा मंत्री को बताई सरकारी स्कूलों की दुर्दशा

इसके बाद बातचीत हिंदी में जारी रही. छात्रा दामिनी ने जिले के सरकारी स्कूलों की दुर्दशा, बदहाल भवन, शिक्षकों की कमी और संसाधनों के अभाव के बारे में मंत्री को अवगत कराया. उसने बताया कि कैसे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के हालात चिंताजनक बने हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement