राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक केमिकल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई. इस हादसे में टैंकर ड्राइवर की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस जांच शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना जयपुर जिले के मोक्हमपुरा के पास हुई. इससे हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर राजेंद्र ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे टैंकर हाइवे पर पलट गया. टैंकर पलटते ही उसमें धमाके के साथ आग लग गई, क्योंकि टैंकर केमिकल से भरा हुआ था. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास चल रहे अन्य वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां सड़क किनारे छोड़ दीं और जान बचाने के लिए पास के खेतों की ओर दौड़ पड़े.
यह भी पढ़ें: बिहार: मुजफ्फरपुर में ई-रिक्शा में लगी आग, एक महिला की मौत, परिवार के पांच लोग झुलसे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयावह था कि टैंकर पलटते ही पूरी सड़क धुएं और आग की लपटों से घिर गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि अन्य वाहन चालकों और राहगीरों को समय रहते वहां से भागने का मौका मिल गया, जिससे कोई और हताहत नहीं हुआ.
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ड्राइवर राजेंद्र की जान जा चुकी थी. इस हादसे के चलते जयपुर-अजमेर हाइवे पर कई घंटों तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा. पुलिस ने रास्ते को साफ कर यातायात बहाल करने का प्रयास किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
aajtak.in