'कहा था मेरी बीवी को समझाओ...', ट्रेन से कटकर युवक की मौत, फिर आया सुसाइड वाला वीडियो

राजस्थान के बालोतरा में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत के बाद से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में शख्स कह रहा है कि वह अपनी पत्नी के चलते आत्महत्या करने जा रहा है. हालांकि युवक के परिवार वाले वीडियो को पुराना बता रहे हैं.

Advertisement
ट्रेन से कटकर युवक की मौत ट्रेन से कटकर युवक की मौत

दिनेश बोहरा

  • बालोतरा,
  • 06 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

राजस्थान के बालोतरा में एक युवक ने ट्रेन से कटकर मौत हो गई. युवक की मौत के बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह पत्नी और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है. हालांकि,वायरल हो रहे इस वीडियो को मृतक के परिजन पुराना बता रहे हैं.  वीडियो सामने आने के बाद पुलिस बारीकी से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.  

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के भाई भैराराम का कहना है कि 'मैं और मेरा भाई गणेश (28) निवासी माडपुरा बालोतरा से कवास की तरफ जा रहे थे. कवास नजदीक आने के चलते नीचे उतरने की जल्दबाजी में थे. भंवरलाई गांव के पास  भाई को ट्रेन के गेट पर चक्कर आ गया और वह नीचे गिर गया. यहां कटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.'

गणेश मुंबई के लकड़ी का काम करता था. थानाधिकारी के मुताबिक मृतक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह आत्महत्या की बात कर रहा है. इस वीडियो को परिजन पुराना बता रहे है. वीडियो कब का है, इस संबंध में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
 
इस वीडियो में गणेश कह रहा है कि भमू और भैरा भाभी, पापा को कोई तकलीफ मत आने देना. उनकी हेल्प करना. मैं आज सुसाइड करूं, मेरी पत्नी की वजह से. दूसरी मुझे कोई तकलीफ नहीं है. मैंने ससुराल में कई बार कह दिया- बेटी को समझाओ लेकिन उन्होंने ना मेरे माता -पिता की सुनी और ना मेरी सुनी. ठीक है ना, आज सिर्फ मेरी पत्नी के लिए मर रहा हूं. ठीक है, बाकी मुझे किसी से कोई तकलीफ नहीं है. अब पुलिस इस 58 सेकंड के वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement