राहुल गांधी, प्रियंका और अखिलेश जयपुर पहुंचे, हाई प्रोफाइल शादी में करेंगे शिरकत

सवाई माधोपुर में मौजूद प्रियंका गांधी भी शुक्रवार को शादी समारोह में शिरकत करेंगी. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी समारोह में हिस्सा लेंगे. कारोबारी अमित गोयल के बेटे की शादी शुक्रवार को जयपुर के रामबाग होटल में होनी है.

Advertisement
राहुल गांधी गुरुवार शाम को जयपुर पहुंचे राहुल गांधी गुरुवार शाम को जयपुर पहुंचे

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जयपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे हैं. राहुल गांधी कारोबारी अमित गोयल के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर आए हैं, जो प्रियंका गांधी के बेटे के दोस्त और पूर्व सहपाठी हैं. राहुल गांधी के जयपुर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने उनका स्वागत किया.

Advertisement

बता दें कि सवाई माधोपुर में मौजूद प्रियंका गांधी भी शुक्रवार को शादी समारोह में शिरकत करेंगी. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी समारोह में हिस्सा लेंगे. कारोबारी अमित गोयल के बेटे की शादी शुक्रवार को जयपुर के रामबाग होटल में होनी है.

जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले ही रणथंभौर टाइगर रिजर्व में आ गई थीं. अब वो जयपुर में हैं. एक सप्ताह पहले भी चुनाव प्रचार के बीच प्रियंका गांधी विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पर आईं थीं और बेटे रेहान को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारकर वापस चुनाव प्रचार के लिए चली गई थीं.

राजस्थान और गुजरात के व्यवसायी के यहां शादी में आया गांधी परिवार जयपुर के राज विलास होटल में ठहरेगा. जयपुर यात्रा के दौरान गांधी परिवार किसी तरह की राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेगा. यह गांधी परिवार की निजी यात्रा है. इस शादी समारोह में सोनिया गांधी भी हिस्सा ले सकती हैं. बताया जा रहा है कि इस शादी समारोह में गांधी परिवार 3 दिनों तक जयपुर में रहेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement