राजस्थानः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को बताया पीएम मोदी का विकल्प

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प बताते हुए कहा है कि वे एनडीए से अकेले लड़ रहे हैं.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

मौसमी सिंह

  • जयपुर,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • कहा- देश में कोई मुख्य विपक्षी पार्टी है तो वो है कांग्रेस
  • चिंतन शिविर में निकला भारत जोड़ो का निष्कर्ष- गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आजतक से खास बातचीत में दंगों से लेकर चिंतन शिविर और मंत्री महेश जोशी के बेटे पर लगे रेप के आरोप तक, हर मसले पर अपनी बात रखी. अशोक गहलोत ने चिंतन शिविर के निष्कर्ष पर संतोष जताया तो साथ ही दंगों के लिए नाम लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जिम्मेदार ठहरा दिया. अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प बता दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी कोई है तो वो कांग्रेस है. पीएम मोदी और एनडीए का मुकाबला तर्क और मुद्दों के साथ कोई नेता कर रहा है तो वो राहुल गांधी कर रहे हैं. देश मांग रहा है राहुल गांधी. कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर गहलोत ने कहा कि इसमें भारत जोड़ो का निष्कर्ष निकला है. भारत जोड़ो का नारा है. ऐसे लोग देश चला रहे हैं जिनकी इसमें दिलचस्पी नहीं है. सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है जो इतिहास में कभी नहीं हुआ.

अशोक गहलोत ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस जनता के सुख-दुख में खड़ी नजर आएगी. हम पदयात्रा के जरिये जनता से जुड़ेंगे. उन्होंने ये भी दावा किया कि इस चिंतन शिविर से मैं ही नहीं, सभी संतुष्ट हैं. देश भर के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है. पूरे देश को लगता है कि बीजेपी को चुनौती कांग्रेस ही दे सकती है. गहलोत ने मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप के आरोप को लेकर सवाल पर कहा कि कानून अपना काम करे. हमें उसमें कोई एतराज नहीं है. अगर आप कानून की धज्जियां उड़ाओगे और कानून का राज नहीं रहेगा तो देश में क्या स्थिति बनेगी? आप समझ सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने दंगों को लेकर कहा कि आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से कोई फायदा नहीं है. इनकी निष्पक्ष जांच कराने की हिम्मत देश के गृह मंत्री को दिखानी चाहिए. गहलोत ने कहा कि आज देश में इतना तनाव है, हिंसा का माहौल हो गया है. सात राज्यों में हिंसा हुई है. रामनवमी के दिन दंगे भड़के और उससे पहले करौली में तनाव उत्पन्न हो गया. उन्होंने इन दंगों में समानता का दावा किया और कहा कि हमने गृह मंत्री से इन दंगों की जांच कराने की अपील की थी. देश हित में एक बार इन दंगों की जांच हो जाए. दंगे भड़काने वाले लोगों का चेहरा देश के सामने आना चाहिए, चाहे वे किसी भी राजनीतिक पार्टी के हों. उन्होंने कहा कि ऐसा तभी होगा जब निष्पक्ष जांच होगी.

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगों के पीछे साजिश क्या है और कौन सी ताकत है, किस पार्टी को फायदा मिल रहा है. नाम लिए बगैर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए गहलोत ने कहा कि मेरा मानना ये है कि जिस पार्टी को इससे फायदा मिल रहा है, उसी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता साजिश कर के दंगे भड़का रहे हैं. उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि पीएम मोदी दंगों की निंदा क्यों नहीं कर पा रहे हैं. केवल निंदा ही तो करनी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement