जयपुर से पाकिस्तान जा रही थी लड़की, पुलिस ने एयरपोर्ट से पकड़ा

पुलिस ने पाकिस्तान जाने का कारण पूछा तो नाबालिग ने कहा कि पाकिस्तान में लाहौर के पास इस्लामाबाद में उसका परिवार रहता है. वह उनके पास जाना चाहती है. पुलिस को नाबालिग के पास से मोबाइल भी मिला है. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि तीन साल पहले श्रीमाधोपुर में रहने वाली उसकी बुआ पाकिस्तान से साथ लेकर आई थी.

Advertisement
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़ी गई नाबालिग (Screen Grab). जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पकड़ी गई नाबालिग (Screen Grab).

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर, भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू के बाद एक और मामला सामने आया है. राजस्थान के सीकर के पास रहने वाली नाबालिग लड़की पाकिस्तान जाने के लिए जयपुर इंटरनेशनल हवाई अड्डे पहुंची थी. यहां पर सीआईएसएफ ने उसके पकड़ लिया और फिर एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि पाकिस्तान में उसका परिवार रहता है वह उनके पास जाना चाहती है. 

Advertisement

दरअसल, सीकर के पास श्रीमाधोपुर की रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची थी. जब उससे टिकट मांगा गया तो उसने मना कर दिया. इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे पकड़ लिया और एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिसकर्मियों ने उस थाने ले आई. पूछताछ में नाबालिग ने कहा कि वह पाकिस्तान जाने के लिए यहां पर आई थी. 

लाहौर के पास इस्लामाबाद में रहता है परिवार

पुलिस ने उससे पाकिस्तान जाने का कारण पूछा तो नाबालिग ने कहा कि पाकिस्तान में लाहौर के पास इस्लामाबाद में उसका परिवार रहता है. वह उनके पास जाना चाहती है. पुलिस को नाबालिग के पास से मोबाइल भी मिला है. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि तीन साल पहले श्रीमाधोपुर में रहने वाली उसकी बुआ पाकिस्तान से साथ लेकर आई थी. अब उसे अपने परिवार के पास जाना था, इसलिए पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट आई थी. 

Advertisement

सीकर में बुआ के घर रहती है नाबालिग

मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने कहा कि नाबालिग खुद को पाकिस्तान की रहने वाली बता रही है. यहां पर अपनी बुआ के पास रहती थी. पूछताछ में उसने बताया है कि बुआ को बचाए बिना वह पाकिस्तान जाने के लिए बस में बैठकर सीकर से जयपुर आई. 

डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने आगे कहा कि नाबालिग के मुताबिक बस में उसे दो लड़के मिले थे जो कि बुआ के गांव के पास के रहने वाले हैं. मैंने उन लोगों से जयपुर एयरपोर्ट आने के लिए मदद मांगी थी. इसलिए वो दोनों मुझे यहां तक छोड़ गए हैं. 

मामले की जांच की जा रही है - डीसीपी

डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने कहा है कि नाबालिग से जानकारी लेकर उसकी बुआ के परिवार से संपर्क किया गया है. हमें नाबालिग के पास कोई भी कागज नहीं मिले हैं. महिला केंद्र की कर्मचारियों ने भी नाबालिग से पूछताछ की है. एटीएस और आईबी की टीम को भी जानकारी दी गई है. वह लोग भी नाबालिग से पूछताछ करेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement