पति के इलाज के लिए उधार लिए थे पैसे, ब्याज न देने पर महिला के साथ किया रेप

राजस्थान के नागौर में एक महिला ने पति के इलाज के लिए एक युवक से दस हजार रुपये उधार लिए थे. इसके बाद उसने कुछ पैसे वापस कर दिए. आरोपी महिला पर ब्याज के लिए दबाव डालता था. एक दिन उसने महिला के साथ रेप किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
महिला से किया रेप. (Representational image) महिला से किया रेप. (Representational image)

केशाराम गढ़वार

  • नागौर,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

राजस्थान के नागौर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने पैरालायसिस से पीड़ित पति के इलाज के लिए एक व्यक्ति से पैसे उधार लिए थे. आरोप है कि उधार देने वाले ने महिला के साथ रेप किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

महिला ने पति के इलाज के लिए पैसे जुटाने की कोशिश की, लेकिन कहीं पैसे का इंतजाम नहीं हो सका. इसके बाद उसने नागौर में दिल्ली दरवाजा के पास रहने वाले मेहरदीन से संपर्क किया. महिला को बताया गया कि मेहरदीन ब्याज पर पैसे देता है.

पीड़िता ने आरोपी से उधार लिए थे दस हजार रुपये

महिला मेहरदीन के पास गई और दस हजार रुपये उधार लेकर आई. महिला ने मेहरदीन को 5 हजार रुपये दे दिए. वह हर माह 500 रुपये देती रही. एक दिन महिला का पति बाहर गया था. उसी दौरान मेहरदीन महिला के घर में घुस गया और उसके साथ रेप किया. अश्लील वीडियो बना लिए.

जोधपुर ले जाकर किया रेप, वीडियो भी बनाया

आरोप है कि मेहरदीन ने जोधपुर ले जाकर भी महिला के साथ होटल में रेप किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने तालाब में कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने देखा तो तुरंत उसे बचाया. पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?

नागौर कोतवाली के सीआईए रमेंद्र सिंह हाड़ा ने कहा कि एक महिला ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि उसने एक युवक से कुछ पैसे उधार लिए थे. उसने पैसे वापस कर दिए. वह ब्याज के लिए लगातार उसे परेशान करता रहा और उसके साथ रेप किया. उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पूरे प्रकरण में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement