पिकअप ड्राइवर के प्यार में युवती ने सरकारी नौकरी वाले लड़के ठुकराए, Love मैरिज कर पहुंची एसपी ऑफिस

24 साल की युवती ने बताया कि योगेंद्र भले ही पेशे से ड्राइवर है, लेकिन वह उसका प्यार है. उससे मंदिर में शादी भी हो चुकी है. मगर परिजनों से खतरे के चलते उन्हें पुलिस सुरक्षा की जरूरत है. इसी वजह से यह प्रेमी जोड़ा एसपी ऑफिस सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचा.

Advertisement
Love मैरिज कर एसपी ऑफिस पहुंची युवती. Love मैरिज कर एसपी ऑफिस पहुंची युवती.

aajtak.in

  • चूरू,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू से सामने आई एक प्रेम कहानी शायद आपको चौंका सकती है. जिले की एक युवती ने अपने 8 साल पुराने प्यार के लिए सरकारी नौकरी वाले लड़कों के भी रिश्ते ठुकरा दिए. अब प्रेमी जोड़े ने एसपी ऑफिस जाकर परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई है.     

चूरू के दूधवाखारा थाना इलाके के सिरसला गांव की रहने वाली युवती पार्वती शर्मा की यह कहानी है. 24  साल की पार्वती ने बताया कि तारानगर के योगेन्द्र से वह आठ साल से प्यार करती है. बीती 7 जुलाई को पार्वती ने अपना घर छोड़ दिया. युवती अपने प्रेमी योगेन्द्र के साथ उसकी बहन के घर चली गई. वहीं सात जुलाई को तारानगर के ही एक मंदिर में लव मैरिज कर ली. 

Advertisement

पार्वती ने बताया कि उसने अपने प्यार और शादी करने की बात परिजनों को बताई. मगर परिजनों ने दोनों की शादी करवाने की बात से मना कर दिया.  

युवती के परिजनों ने उसकी सगाई करनी भी चाही. उसके लिए केमेस्ट्री टीचर, जलदाय विभाग के कर्मचारी और आर्मी के जवान का भी रिश्ता आया, मगर वह योगेन्द्र से प्यार करती थी, इसलिए सभी रिश्तों को ठुकरा दिया. 

पार्वती ने बताया कि पता है कि योगेन्द्र एक पिकअप गाड़ी का ड्राइवर है. मगर वह उससे सच्चा प्यार करती है. इसलिए सभी रिश्तों को ठुकरा दिया. उधर, युवती के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई है. उधर, पार्वती और योगेन्द्र ने अब परिजनों के डर से जिला एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. 

बहरहाल, अपने पुराने प्यार के लिए सरकारी नौकरी वाले लड़कों के कई रिश्तों को भी ठुकरा देने वाली युवती की चर्चा जोरों पर है. पुलिस ने भी लव मैरिज कर चुके जोड़े को मदद का आश्वासन दिया है. (इनपुट:- विजय चौहान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement