फतेहपुर शेखावाटी: घुटने भर पानी में निकाला मोहर्रम का जुलूस, इमाम हुसैन की याद में बजाईं मातमी धुनें

फतेहपुर शेखावाटी में इमाम हुसैन की शहादत पर मनाए जाने वाले मोहर्रम पर मातमी जुलूस भारी बरसात के बीच निकला. बारिश के बीच शहर कोतवाल गुर भुपेन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. 

Advertisement
बारिश के बीच निकला मोहर्रम का जुलूस. बारिश के बीच निकला मोहर्रम का जुलूस.

aajtak.in

  • सीकर ,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

राजस्थान में लोग कई दिनों से बरसात का इंतजार कर रहे थे. किसान पानी के लिए तरस रहे थे. लेकिन जब बारिश हुई तो रिकॉर्डतोड़ हुई. शुक्रवार से सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में बारिश हो रही है. मुस्लिम समाज ने शनिवार को 3 फीट से ज्यादा पानी में ताजिया निकाले.

इमाम हुसैन की शहादत पर मनाए जाने वाले मोहर्रम पर मातमी जुलूस भारी बरसात के बीच निकला. बारिश के बीच शहर कोतवाल गुर भुपेन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. 

Advertisement

पुराने सिनेमा हॉल के बाहर तीन फीट से अधिक पानी में भी युवा ढोल-ताशे बजाते रहे. हजारों की संख्या में मुस्लिम वर्ग के लोग ताजिए निकालकर ले गए. इस दौरान युवाओं के साथ मिलकर लोगों ने ढोल-ताशे बजाए. जुलूस का कई जगह पर स्वागत किया गया. तमाम संगठनों और लोगों ने छबील और अन्य पेय पदार्थ की व्यवस्था की. 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मौके पर कहा, हजरत इमाम हुसैन जी ने सच और इंसाफ की हिफाज़त के लिए जो कुर्बानी दी वह पूरी दुनिया को राह दिखाती है. आज मोहर्रम के पाक मौके पर इंसानियत और नेकी को अपनाने का संकल्प लें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि दी. PM ने ट्विटर पर लिखा, हम हज़रत इमाम हुसैन (एएस) के बलिदान को याद करते हैं. न्याय और मानवीय गरिमा के आदर्शों के प्रति उनका साहस और प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है. बता दें कि मुसलमान इस दिन करबला की लड़ाई में हुई हुसैन की शहादत को याद करते हैं. यह इस्लामिक माह मुहर्रम का 10वां दिन होता है. 

Advertisement

(रिपोर्ट:- राकेश गुर्जर)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement