राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है. यहां एक पिता ने अपनी जीवित बेटी को ‘मृत’ घोषित कर दिया, सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने शादी के बाद पति के रिश्तेदार से प्रेम संबंध कर शादी कर ली थी. पिता ने बाकायदा बेटी के नाम की शोक पत्रिका छपवाई, जिसमें उसके ‘स्वर्गवास’ की तारीख और द्वादशा का कार्यक्रम छपा था.
जानकारी के अनुसार, यह घटना आसींद उपखंड के सरेरी गांव की है. यहां भैरू लाल जोशी नाम के व्यक्ति ने यह कदम अपनी बेटी के प्रेम विवाह के बाद उठाया. भैरू लाल जोशी ने अपनी बेटी पूजा की शादी गांव के ही युवक से लाखों रुपये खर्च कर 25 अप्रैल 2025 को करवाई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पूजा अपने पति के रिश्तेदार के संपर्क में आई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. इसके बाद पूजा ने घर छोड़ दिया और लव मैरिज कर ली.
पूजा के इस कदम से आहत पिता भैरू लाल ने उसे अपने परिवार के लिए ‘मृत’ घोषित कर दिया. हालात तब और बिगड़ गए, जब पुलिस ने पूजा को थाने बुलाया, जहां उसने अपने पिता के खिलाफ ही बयान दर्ज करवा दिए.
यह भी पढ़ें: युवती ने किया प्रेम विवाह तो गुस्सा हुए परिजन... कर दिया तेरहवीं संस्कार
बेटी के कदम से नाराज और दुखी पिता ने शोक पत्रिका छपवा दी, जिसमें लिखा था- अत्यन्त दुख के साथ सूचित किया जाता है कि भैरूलाल जोशी की सुपुत्री पूजा बाई का विवाह दिनांक 25 अप्रैल 2025 को हुआ है, जो विवाह के बाद 29 जुलाई 2025 को चली गई है. इसलिए हमारे परिवार के लिए स्वर्गवास हो गई, जिसका द्वादशा 10 अगस्त को रखा गया है.
भैरू लाल ने न सिर्फ शोक पत्रिका बांटी, बल्कि घर के बाहर बारह दिन तक शोक बैठक भी आयोजित करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जब मेरी बेटी थाने में बयान देने आयी तो उसने हमारे खिलाफ बयान दर्ज करवा दिए. ऐसे में हमने उसे मृत मान लिया और यह शोक पत्रिका छपवा दी.
प्रमोद तिवारी