युवती ने किया प्रेम विवाह तो गुस्सा हुए परिजन... कर दिया तेरहवीं संस्कार

मध्य प्रदेश के मंदसौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने परिवार वालों के खिलाफ प्रेम विवाह किया तो परिजनों ने उसकी तेरहवीं की रस्में अदा कर दी. यह खबर इलाके में चर्चा का विषय भी बन गई है.

Advertisement
तेहरवीं की रस्में अदा करता युवती का भाई तेहरवीं की रस्में अदा करता युवती का भाई

आकाश चौहान

  • मंदसौर,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने जब प्रेमी के साथ प्रेम विवाह कर लिया तो परिवार गुस्सा हो गया. इसके बाद युवती के भाई और पिता ने तेरहवीं की रस्में पूरी कर दी. मामला जिले के शक्करखेड़ी गांव का है. जहां उमेश पाटीदार की बहन जिसका नाम 'भगवती' है, वहीं जिले के भीतितरोद गांव के दीपक पाटीदार नामक युवक के साथ चली गई और प्रेम विवाह कर लिया.

Advertisement

इस बात की सूचना जब परिवार वालों को लगी तो यह बात परिजनों को नागवार गुजरी. जिसके बाद भाई और पिता ने 1 दिसंबर को सुबह 9 बजे घर में युवती की फोटो सामने रखकर तेरहवीं की रस्में पूरी की.किसी के मरने के बाद जिस तरह तेरहवीं का आयोजन किया जाता है, ठीक वैसे परिवार वालों ने युवती की रस्में अदा की.  

यह भी पढ़ें: मंदसौर: जमीनी विवाद में दो पक्षों में फायरिंग, एक की मौत, 6 घायल

तेरहवीं के लिए परिजनों ने कार्ड भी किया वितरित

परिवार वालों ने करीब 5 दिन पूर्व गोरनी पत्रिका के नाम से एक कार्ड छपवाया और रिश्तेदारों में भी वितरीत किया. इतना ही नहीं यह कार्ड सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था. आपको बता दें कि मंदसौर जिले में हाल ही में यह दूसरा मामला है.

Advertisement

इससे पहले भी मंदसौर के ही दलावदा गांव में एक युवती ने ऐसे ही अपने प्रेमी के साथ प्रेम विवाह किया था तो परिवार वालों ने 13वीं का कार्यक्रम किया था. जिसकी खबर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement