रात में घर में घुस आया मगरमच्छ, चीख सुनकर पहुंचे लोगों के उड़े होश

करौली में चंबल नदी से निकलकर बीती रात एक घर में मगरमच्छ घुस आया. इसे देखकर घरवाले डर गए. सभी ने शोर मचा कर ग्रामीणों को बुलाया. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाब हुए. हैरानी वाली बात ये है कि सूचना मिलने पर भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कृष्ण गोपाल राज

  • करौली ,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

राजस्थान के करौली जिले में एक घर में मगरमच्छ घुस आया. इससे घरवालों में अफरा-तफरी मच गई. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उनके भी होश उड़ गए.

गौरतलब है कि करौली में चंबल नदी से निकलकर बीती रात मगरमच्छ ग्रामीण सतीश मीणा के घर में घुस आया था. इसे देखकर घरवाले डर गए. सभी ने शोर मचा कर ग्रामीणों को बुलाया.

Advertisement

दौड़कर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और घरवालों ने मगरमच्छ को घर से निकालने के प्रयास शुरू किए. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाब हुए. इसके बाद वापस उसे चंबल में छोड़ आए. 

हैरानी वाली बात ये है कि घर में मगरमच्छ घुसने की जानकारी वन विभाग को दी गई थी. लेकिन वन विभाग के कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. सूचना मिलने के बाद भी किसी के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है.

बता दें कि चंबल किनारे बसे गांवों और किसानों के खेतों में आए दिन मगरमच्छ आने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि घड़ियाल सेंचुरी में लगे कर्मचारियों के द्वारा बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता है. अक्सर अप्रिय घटनाएं होती रहती हैं. 

Advertisement

अक्टूबर में इटावा में भी हुई थी ऐसी घटना

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक घर में लोग सो रहे थे, तभी कमरे में 8 फीट का मगरमच्छ घुस आया. घर के लोगों ने जब मगरमच्छ को देखा तो हड़कंप मच गया. लोग जान बचाकर इधर-उधर भागे. गांव के लोगों को पता चला तो मौके पर भीड़ जुट गई. सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने रात में मगरमच्छ को कमरे में बंद करवा दिया. इसके बाद सुबह होने पर रेस्क्यू किया गया. ये घटना जिले के बैदपुरा क्षेत्र स्थित महिला सेंट्रल जेल के सामने जैतिया गांव की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement