'कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान और झूठ का बाजार', बीकानेर में विपक्ष पर बरसे PM मोदी

पीएम ने कहा कि हम दिल्ली से योजना भेजते हैं, लेकिन कांग्रेस का पंजा झपट्टा मार देता है. जिस राजस्थान को जल जीवन मिशन में राजस्थान को टॉप करना चाहिए था, वहां राजस्थान में सबसे धीमे काम चल रहा है. प्रधानमंत्री ने बीकानेर में कहा कि राजस्थान की सरकार अभी से बाय-बाय मोड़ में आ गई है, कई मंत्री तो अभी से सरकारी बंगले खाली करने लग गए हैं.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीकानेर में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला (फोटो- पीटीआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीकानेर में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला (फोटो- पीटीआई)

शरत कुमार / जयकिशन शर्मा

  • बीकानेर,
  • 08 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर में थे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और छल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस 'लूट की दुकान' और 'झूठ का बाजार' है. ये झूठों के राजा हैं, ये आपस में ठेके के लिए लड़ रहे हैं. हार देखकर इनके मंत्री-विधायक बंगले ख़ाली कर अपने घर में शिफ़्ट हो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में पेपरलीक की एक अलग इंडस्ट्री खुल गई है. अब तक यहां 17 पेपरलीक हो चुके हैं. बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. कांग्रेस की लूट ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ा. टीचर खुलेआम मुख्यमंत्री से कह रहे हैं कि यहां बिना पैसे के काम नही होते हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार में राजस्थान नंबर वन रैंकिंग पर आ चुका है. सभी लूट में लगे हैं. जो पैसा केंद्र से भेजा जाता है, उसपर भी कांग्रेस का पंजा पड़ जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है कि सत्ता में रहती है तो खा-खाकर देश को बर्बाद कर देती है. जब सत्ता से बाहर होते हैं, तो देश से बाहर जाकर देश को बदनाम करते हैं, इनके नेता देश को विदेश में नीचा दिखाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि सेना जब सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो कांग्रेस के लोग सुबूत मांगते हैं. ये सेना के काम को पसंद नहीं करते. राजस्थान की धरती सैनिकों की धरती है उसको भी बदनाम करते हैं. वन रैंक वन पेंशन में सवा लाख सैनिकों को लाभ दिया है. लेकिन कांग्रेस अपनी सियासत के लिए देश का अपमान करने से कभी नहीं चूकती.

Advertisement

राजस्थान के बीकानेर में करीब 25 हजार करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण के बाद नौरंगदेसर में कहा कि बीकानेर वह जगह है, जिसका नाम देश में कहीं भी सुनकर मुंह में पानी आ जाता है. यहां के रसगुल्लों की मिठास और नमकीन का स्वाद सब जगह मशहूर है. यहां मौजूद उत्साह बताता है कि कांग्रेस के खिलाफ जनता का पारा चढ़ चुका हैं. जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरने में वक्त नहीं लगता.  

पीएम ने कहा कि हम दिल्ली से योजना भेजते हैं, लेकिन कांग्रेस का पंजा झपट्टा मार देता है. जिस राजस्थान को जल जीवन मिशन में राजस्थान को टॉप करना चाहिए था, वहां राजस्थान में सबसे धीमे काम चल रहा है. इसमें राजस्थान के लोगों का क्या गुनाह है. गलती यहां की कांग्रेस सरकार की है, कांग्रेस सरकार ने राजस्थान का 4 साल में बहुत नुकसान किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान की सरकार अभी से बाय-बाय मोड़ में आ गई है, कई मंत्री तो अभी से सरकारी बंगले खाली करने लग गए हैं. अपनी हार का इतना भरोसा कांग्रेस को ही हो सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक ही मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाजार. जो बड़े वादे किए जा रहे हैं उनमें झूठ के अलावा कुछ नहीं हैं.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने वादा किया था कि किसानों का कर्जा माफ कर देंगे. क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ क्या? उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि इनके नेता ने कसम खाई थी कि 10 दिन में कर्जा माफ कर देंगे. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा किसानों को धोखा दिया है. 4 साल से पूरी कांग्रेस पार्टी आपस में लड़ रही है, एक-दूसरे की टांग खींच रहे हैं. सब अपने गुटों को मजबूत कर रहे हैं. सारे मंत्री आपस में लड़ने के लिए लूट रहे हैं. यह सरकार इसी खींचतान में लगी है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अपने बेटे के भविष्य के लिए लगे हुए हैं, उन्हें राजस्थान के बेटे -बेटियों से कोई मतलब नहीं हैं. इसलिए कई मंत्री और नेता भी उनसे नाराज हैं.
 
पीएम ने कहा कि मैं इन लोगों को दो टूक कह देना चाहता हूं कि राजस्थान को परिवारवाद नहीं, विकासवाद चाहिए. राजस्थान ने भ्रष्टाचार, अपराध और तुष्टिकरण में रिकॉर्ड बनाया है. राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार में नंबर एक पर है. राजस्थान जो अपने सौहार्द के लिए जाना जाता था, वहां रोज घटनाएं हो रही हैं. यहां रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं. अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए बेटियों पर बुरी नजर डालने वालों को सरकार संरक्षण दे रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement