जयपुर: दो होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर CISF को आया मेल

जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को एक ईमेल मिला. इसमें कुछ ऐसा था कि बल तुरंत अलर्ट हो गया. ये एक धमकी भरा ईमेल था जिसमें जयपुर के दो होटलों को भी बम से उड़ाने की बात कही गई थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

सरकारी दफ्तरों या सुरक्षा बलों के पास धमकी भरे खत या ईमेल डर और हड़कंप की स्थिति पैदा कर देते हैं. हाल में  राजस्थान की राजधानी जयपुर हवाई अड्डे पर कुछ ऐसा ही हुआ. यहां शुक्रवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को एक ईमेल मिला. इसमें कुछ ऐसा था कि बल तुरंत अलर्ट हो गया.

दो होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी

Advertisement

ये एक धमकी भरा ईमेल था जिसमें जयपुर के दो होटलों को भी बम से उड़ाने की बात कही गई थी. हालांकि पुलिस ने कहा कि जांच में बातें झूठी निकलीं. जयपुर एयरपोर्ट के SHO संदीप बसेरा ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को शुक्रवार दोपहर 2.15 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेल भेजा था. इस मेल को देश के सभी एयरपोर्ट को टैग किया गया है. उन्होंने कहा-  मेल में किसी विमान या हवाईअड्डे पर बमबारी की कोई धमकी नहीं है.

'देख लेंगे... हम मजबूत देश से टकरा लेंगे'

इसमें होटलों में बम धमाके की बात के अलावा लिखा था- 'देख लेंगे... हम मजबूत देश से टकरा लेंगे'. एहतियात के तौर पर, हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. साथ ही हवाई अड्डे पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

इधर, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने कहा कि धमकी भरे ईमेल जयपुर के दो होटलों को भी भेजे गए थे, जिसके बाद गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. मामले की जांच की जा रही है.

हनुमानगढ़ पर आई थी धमकी भरी चिट्ठी

बता दें कि दो दिन पहले राजस्थान के हनुमानगढ़ से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को डाक से मिले एक धमकी भरे लेटर से सनसनी फैल गई. जैश-ए-मोहम्मद के नाम से लिखे गए पत्र में धमकी दी गई थी कि आने वाले 30 अक्टूबर को राजस्थान के कई स्टेशनों पर बम धमाके होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement