Chittorgarh: युवक को बंधक बनाकर चारपाई से बांधा, फिर कपड़े उताकर डंडे से पीटा, पत्नी समेत 5 पर केस दर्ज

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक युवक को घर में घुसकर चारपाई से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें उसकी पत्नी भी शामिल है. युवक ने इलाज के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
युवक को डंडे से पीटा युवक को डंडे से पीटा

aajtak.in

  • चित्तौड़गढ़,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में मारपीट की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. प्रतापनगर निवासी एक युवक ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसके घर में घुसकर पहले उसके कपड़े उतारे, फिर उसे चारपाई से बांधकर लकड़ी से बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है.

पीड़ित युवक ने सदर थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि यह घटना 10 जून दोपहर की है. उस समय वह घर में अकेला था. तभी कुछ लोग अचानक उसके घर में घुस आए. उनके पास लकड़ी और लोहे का पाइप था. इन लोगों ने उसके कपड़े उतारकर चारपाई से बांध दिया और उसे बुरी तरह पीटा.

Advertisement

कपड़े उतार कर युवक को पीटा

घायल हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबीयत गंभीर होने के कारण वह उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सका. अब स्वस्थ होने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें पीड़ित की पत्नी भी शामिल है.

पुलिस आरोपी को तलाशने में जुटी 

वायरल वीडियो को भी पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
(रिपोर्ट- पीयूष)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement