CM गहलोत के लिए जोधपुर में लगे जन्मदिन के पोस्टर, अब इस वजह से उतारे जा रहे

जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष नंदलाल सारस्वत ने बताया कि भावी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा और कौन हो सकता है. और 3 मई को अशोक गहलोत का जन्मदिन आता है. इसलिए शहर में पोस्टर लगाए गए हैं, जोधपुर शहर में यह पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement
CM गहलोत के जन्मदिन के पोस्टर CM गहलोत के जन्मदिन के पोस्टर

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 3 मई को आने वाले जन्मदिन को लेकर राजस्थान के जोधपुर शहर में लगे पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं. पोस्टर में राजस्थान में चौथी बार भावी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जन्मदिन की बधाई दी गई है. पोस्टर में राजस्थान के चौथी बार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बताकर जन्मदिन की बधाई दी गई है. 

पोस्टर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो लगा है, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम की जगह खाली है. जिला कांग्रेस उत्तर के अध्यक्ष सलीम खान ने आजतक से बातचीत में कहा कि मेरी बात कार्यकर्ताओं से हुई है. वे भावनाओं में बह गए थे. अब इन पोस्टरो को हटाया जा रहा है. 

Advertisement

जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष नंदलाल सारस्वत ने बताया कि भावी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा और कौन हो सकता है. और 3 मई को अशोक गहलोत का जन्मदिन आता है. इसलिए शहर में पोस्टर लगाए गए हैं, जोधपुर शहर में यह पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. पोस्टर में आश्चर्य की बात है कि भावी चौथी बार के मुख्यमंत्री लिखकर अशोक गहलोत का फोटो लगा है, लेकिन श्री लिखकर खाली जगह छोड़ दी है. 

बीजेपी नेता रामनिवास मंडा ने कहा की चुनावी साल में इस तरह के पोस्टर लगना आम बात है लेकिन राजस्थान का कौन मुख्यमंत्री होगा यह राजस्थान की जनता तय करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement