अलवर में हाइवे पर दो दिन में 26 हादसे, प्रेग्नेंट महिला घायल... मरम्मत में लापरवाही से लोग उबल पड़े

राजस्थान के अलवर में नेशनल हाइवे पर चल रहे मरम्मत कार्य में लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. बीते दो दिनों में हाइवे के महज़ डेढ़ किलोमीटर के दायरे में 26 सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें करीब 30 लोग घायल हुए. शुक्रवार रात एक प्रेग्नेंट महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया, लोगों ने लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
हादसे के बाद लोगों ने लगाया जाम. (Screengrab) हादसे के बाद लोगों ने लगाया जाम. (Screengrab)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

अलवर-भरतपुर-नेशनल हाइवे पर सड़क मरम्मत का काम जारी है. लोगों का कहना है कि यहां लापरवाही हो रही है, जिसकी वजह से लोगों की जान पर बन आई है. पिछले दो दिनों में महज डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में 26 सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें करीब 30 लोग घायल हुए हैं. हालात तब बेकाबू हो गए जब शुक्रवार रात एक गर्भवती महिला बाइक फिसलने से गिर गई और घायल हो गई. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अलवर-भरतपुर मार्ग पर हनुमान सर्किल से आगे करीब 20 किलोमीटर हिस्सा नेशनल हाइवे में आता है, जहां मरम्मत कार्य जारी है. बिना बैरिकेडिंग और साइन बोर्ड के सड़क को बीच से खोद दिया गया है, जिससे सड़क की ऊंचाई-नीचाई में 3 से 4 इंच का अंतर आ गया है. यही वजह है कि लगातार हादसे हो रहे हैं.

शुक्रवार रात एक बाइक सवार का बैलेंस बिगड़ा, जिससे पीछे बैठी गर्भवती महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने गुस्से में हाइवे पर जाम कर दिया. इस मामले की सूचना मिलते ही एमआईए थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एसएचओ अजीत बड़सरा ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. घायल महिला को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें: हाईवे पर दूल्हा-दुल्हन की कार का एक्सीडेंट, जीप से हुई टक्कर में चली गई जान, राजस्थान में हुआ हादसा

Advertisement

स्थानीय लोगों का आरोप है कि टोल वसूला जाता है, लेकिन सड़क की हालत बदतर है. यहां न तो मरम्मत के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं और न ही कोई दिशा-सूचक बोर्ड लगाया गया है. एनएचएआई और टोल कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा.

घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रात के समय डेढ़ किलोमीटर लंबे क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर मुख्य मार्ग को बंद किया और वाहनों को सर्विस लेन से निकाला. एसएचओ अजीत बड़सरा के मुताबिक, दो दिन में 26 हादसे हो चुके हैं. पुलिस ने कहा कि इस संबंध में जिम्मेदार कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. स्थानीय लोगों ने कहा कि लंबे समय से मरम्मत कार्य चल रहा है. लगभग हर रोज यहां हादसे हो रहे हैं. मरम्मत कार्य के दौरान बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement