10 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन को ACB ने पकड़ा, VCR नहीं भरने के एवज में मांगे थे रुपये

अलवर जिले के तिजारा डिस्कॉम में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाइनमैन जितेन्द्र कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि लाइनमैन ने वीसीआर नहीं भरने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की थी. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत एसीबी को दी थी. 

Advertisement
लाइनमैन जितेंद्र कुमार 10 हजार की रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार लाइनमैन जितेंद्र कुमार 10 हजार की रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार

हिमांशु मिश्रा

  • अलवर ,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अलवर जिले के तिजारा डिस्कॉम में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाइनमैन जितेन्द्र कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही टीम अब उसके आवास सहित अन्य ठिकानों की तलाशी कर रही है. बताया जा रहा है कि लाइनमैन ने वीसीआर नहीं भरने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की थी. जिसके बाद पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत एसीबी को दी थी. 

Advertisement

भष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निरीक्षक प्रेम सिंह ने बताया कि तिजारा के हसनपुर माफी गांव निवासी हसन मोहम्मद ने 13 फरवरी को अलवर एसीबी में लिखित शिकायत दी थी कि विद्युत निगम के लाइनमैन जितेंद्र सिंह ने उसके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया है. साथ ही वीसीआर नहीं भरने की एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है. 

लाइनमैंन 10 हजार की रिश्वत लेता रंगे हाथों गिरफ्तार 

इस पर एसीबी जयपुर के निर्देश पर बुधवार को शिकायत का सत्यापन किया गया. फिर एसीबी ने हसन मोहम्मद को 10 हजार रुपये दिये और लाइनमैन जितेंद्र कुमार के पास भेजा. परिवादी के इशारे करते ही एसीबी ने आरोपी लाइनमैन को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब एसीबी आरोपी के घर की तलाशी ले रही है. इस घटना के बाद बिजली कार्यालय में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

वीसीआर ना भरने की एवज में मांगे थे 20 हजार

एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. विद्युत विभाग के आला अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. एसीबी की टीम लाइनमैन से पूछताछ कर रही है. उसके फोन व ऑफिस के दस्तावेजों को चैक किए जा रहे हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement