राजसमंद में दो भालुओं के हमले में बुजुर्ग की मौत, गांव में दहशत का माहौल

राजसमंद में दो भालुओं के हमले में 76 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान सावल सिंह के रूप में हुई है. लोगों ने जब सावल सिंह की चीखें सुनीं तो वो मौके पर दौड़े लेकिन जब तक वे वहां पहुंचे, तब तक भालुओं ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया था. ग्रामीणों ने किसी तरह भालुओं को वहां से भगाया.

Advertisement

aajtak.in

  • राजसमंद,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

राजस्थान के राजसमंद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शनिवार को दो भालुओं के हमले में 76 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान सावल सिंह के रूप में हुई है, जो गजपुर ग्राम पंचायत का निवासी था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के अनुसार, सावल सिंह सुबह अपने घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था. इसी दौरान दो भालुओं ने उस पर अचानक हमला कर दिया. भालुओं ने बुजुर्ग को बुरी तरह घायल कर दिया और उसे खेतों की ओर घसीटते हुए ले गए.

Advertisement

गांव के कुछ लोगों ने जब सावल सिंह की चीखें सुनीं तो वो मौके पर दौड़े लेकिन जब तक वे वहां पहुंचे, तब तक भालुओं ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया था. ग्रामीणों ने किसी तरह भालुओं को वहां से भगाया और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी.

केलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि भालुओं का यह व्यवहार अप्रत्याशित है और वन विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.

घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में भालुओं की बढ़ती गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement