Rajasthan budget 2024: राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद भजनलाल शर्मा की अगुवाई में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश कर दिया गया है. राजस्थान सरकार ने इस बजट में 70 हजार नई सरकारी नौकरियों की घोषणा की है.
पुलिस थानों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन होगा जिसके मकसद महिलाओं और छात्राओं से छेड़खानी के मामलों पर रोक लगाना और एक्शन लेना होगा. गाय पालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज़ पर गोपाल कार्ड दिया जाएगा जिसमें एक लाख का ब्याज रहित लोन मिलेगा. 100 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट बनेगा.
aajtak.in