राजस्थान की 3 बेटियों ने विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने सपने को साकार किया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री से लेकर तमाम बड़े नेता और सोशल मीडिया पर हर कोई इन बेटियों की तारीफ कर रहे हैं. बाड़मेर जिले की तीन बेटियों ने परचम लहराते हुए नेशनल अंडर-19 क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है. अब तीनों गुजरात के अहमदाबाद में नेशनल अंडर-19 क्रिकेट में अपना दमखम दिखाएगी.
दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में 11 जनवरी से शुरू होने वाली नेशनल अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट 11 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित होगा. इसमें राजस्थान के बाड़मेर जिले की 3 लड़कियों का चयन हुआ है. चयन के बाद उनके परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य नेताओं ने एक्स पर इन बेटियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
राष्ट्रीय स्तर पर 25 लड़कियों का हुआ चयन
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से राष्ट्रीय स्तर पर 25 लड़कियों का चयन हुआ है. इसमें तीन लड़कियां बाड़मेर जिले की है. बाड़मेर जिले के बायतु उपखंड क्षेत्र के खोथों की ढाणी स्कूल की वर्षा जाखड़, शहीद प्रेमसिंह स्कूल की कमला और साथुनी बाड़मेर की छात्रा अनीता का नेशनल अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन हुआ है. टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को क्रिकेट की प्रेक्टिस करवाई जा रही है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने दी बधाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि 'राजस्थान की लाडली ने बढ़ाया वीर भूमि का गौरव. बायतु के छोटे से गांव खोथो की ढाणी की प्रतिभावान बिटिया वर्षा जाखड़ जी ने अपने अद्भुत खेल कौशल का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयनित होकर समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है.
बिटिया वर्षा द्वारा अनेक संघर्षों के बावजूद यह उपलब्धि हासिल करना अभिनंदनीय व प्रेरणास्पद है. वह असंख्य खिलाड़ियों और बच्चों के लिए एक बेमिसाल प्रेरणा है. आपको हृदयतल से बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं. आप इसी तरह प्रदेश व देश का मानवर्धन करती रहें.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दी बधाई
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाड़मेर की बेटी के चयन को सुखद बताते हुए एक्स पर लिखा कि खोथो की ढाणी, बायतु (बालोतरा) निवासी प्रतिभावान बिटिया वर्षा जाखड़ का राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन का समाचार सुन गर्व हुआ. हमारी बेटियां शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवा रही है. नारी शक्ति का परिचय दे रही है. उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.
दिनेश बोहरा