महाराष्ट्र में समय से पहले मानसून के आगमन से कई शहरों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। सोलापुर में एक किसान के अनुसार, 'पांच एकर का पपीता पूरा जल गया. इसमें कुछ मेरा बहुत 20 ₹25,00,000 का नुकसान हुआ है,' और नांदेड़ में जल बहाव में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई.