आज विशेष में बात कोहराम की.. कोहराम जो मचा है कोहरे से... नॉर्थ इंडिया के ज्यादातर शहर भीषण प्रदूषण की ही नहीं, बल्कि कोहरे की भी चपेट में हैं. कोहरे का असर फ्लाइट्स पर और ट्रेन्स पर भी पड़ रहा है और सबसे ज्यादा डर ये है कि कोहरे की वजह से हादसे बहुत हो रहे हैं. खास तौर पर एक्सप्रेस वे पर चलना जानलेवा बना हुआ है. दो दिन पहले ही बड़ा हादसा हुआ था. लेकिन परेशान करने वाली बात ये है कि अगले कुछ दिनों तक कोहरे का कहर यूं ही जारी रहेगा.