झांसी अग्निकांड में 10 बच्चों की मौत के बीच रंगाई-पुताई पर सियासत गर्मा गई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के लिए प्रशासन ने रंगाई-पुताई करवाई. कांग्रेस ने इस मुद्दा बनाकर हमला बोला. कांग्रेस ने कहा कि जहां बच्चों को बचाने के लिए चीख-पुकार मची थी, वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के स्वागत के लिए रंग-रोगन का कार्यक्रम चल रहा था. देखें न्यूज बुलेटिन.